सरकार से किश्तें निर्धारित कर आदेश जारी करने की माँग
शिवपुरी- कॉँग्रेस पार्टी द्वारा जारी किये वचन पत्र के पेरग्राफ 47/31 मे प्रदेश के 4.70 हजार से अधिक पेन्सनर्स को दिये गये वचन का पालन तय तिथि मे नही किये जाने से प्रदेश के पेन्सन्र्स निराश एवं दुखी है।
पेंशनर्स एसोसियेशन जिला शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना और मीडिया प्रभारी शिखर चंद कोचेटा के अनुसार कॉँग्रेस पार्टी द्वारा जारी वचन पत्र विधान सभा चुनाव वर्ष 2018मे 01ध्01ध्2016से पूर्व के पेन्सन्रस को 27 माह का ऐर्रियर देने के अलावा 1000/प्रति माह मेडिकल भत्ता 80वर्ष के स्थान पर 70वर्ष कीआयु पूर्ण होने पर 20:पेंशन बढ़ाने का वचन सरकार के सत्ता मे आने के एक माह के अँदर देने का दिया गया था किन्तु तीन माह से अधिक का समय निकल जाने के बाद भी माँग पूरी नहीँ होने से पेन्सन्रस मेँ अविश्वास की भावना जाग्रत हो रही हे जो निकट भविष्य मे सम्पन्न होने जा रहे लोक सभा चुनाव मेँ निश्चित रूप से नुकसान प्रद साबित होगी। पेन्सन्रस नेता द्वय ने पेन्सन्रस असोसियेशन के प्रांतीय निकाय द्वारा सरकार की वर्तमान की आर्थिक स्थिति पर गम्भीरता से चिंतन करने के उपराँत लिये गये निर्णय से अवगत कराया हे जिसमे फिलहाल एक सूत्रीय माँग मे भी सामंजस्य बिठाते हुए लोक सभा चुनाव की अधि सूचना जारी होने के पूर्व केवल 27माह के एर्रीयर के भुगतान की किश्तों की गढऩा कर देय तिथि का निर्धारण करने सम्बन्धी आदेश जारी करने की माँग पूरा करने काअनुरोध जवाबदेह जन प्रतिनिधियों से यह करते हुए करने को निर्देशित किया कि कॉंग्रेस पार्टी विधान सभा चुनावो मे उसे मिले वोटों का सूक्ष्मता से अध्ययन करे और पेन्सन्रस द्वारा सरकार बनाने मे दिये गये योगदान का महत्व समझते हुए उनके प्रति सकारात्मक रवैया अपनाते हुए शीघ्र आदेश जारी कराने को अनुरोध करे।

No comments:
Post a Comment