---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 10, 2019

पुलिस द्वारा कोचिंग संस्थानों एवं छात्रावासों में पुलिस द्वारा लॉन्च एप के बारे में किया जागरूक


शिवपुरी-महिला एवं आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जारी जागरूकता अभियान के क्रम में शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर एवं ग्रामीण अंचल के कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्र, छात्राओं एवं आमजनता को अपनी सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया एवं एमपी ई कॉप मोबाईल एप के बारे में भी बताया एवं डाउनलोड करवाकर एप की सुविधाओं एवं एसओएस (आपात कालीन मदद) बटन के बारे में जानकारी दी और बताया कि आपातकालीन स्थिति में एक बटन दबाने पर मेसेज तुरन्त डायल.100 और परिजनों तक पहुंच जायेगा और आपको तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी।
शहर शिवपुरी में उनि.दीप्ती तोमर एवं उनकी टीम द्वारा सीनियर गल्र्स हॉस्टल कमलागंज में जाकर लगभग 150 छात्राओं को जागरूक किया एवं आपात स्थिति में होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया साथ ही मोबाइल एप को डाउनलोड करने एवं एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। थाना बामोरकला में लक्ष्य कोचिंग सेंटर के लगभग 30 छात्र-छात्राओं को, थाना भौंती में ढला छात्रावास के लगभग 23 छात्राओं को, थाना पोहरी में अनु.जाति जनजाति कन्या छात्रावास के लगभग 55 छात्राओं को, थाना करैरा के फि ल्टर रोड़ छात्रावास के लगभग 100 छात्रों को एवं थाना खनियाधाना के कस्तूरबा बालक छात्रावास के लगभग 100 छात्रों को, थाना सुभाषपुरा के अनु. जाति जनजाति छात्रावास के लगभग 25 छात्रों को एमपी ई कॉप के बारे में बताया गया। आपातस्थिति में होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया साथ ही साथ मोबाइल एप को डाउनलोड करने एवं एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त थाना थाना छर्च के बालिका छात्रावास के सामने, थाना खनियाधाना के कस्तूरबा बालक छात्रावास के पास, थाना पोहरी के अनुण्जाति जनजाति कन्या छात्रावास के पास, थाना भौंती के ढला छात्रावास के पास होर्डिग/बैनर लगवाये गये।

No comments: