---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 12, 2019

आधुनिकता के इस युग में जन-जन में अपनी पहचान बनाएगी थिंक गैस : संदीप त्रेहान

पहली बार एलपीजी सिलेण्डर के बजाए पाईप लाईन के जरिए घर-घर पहुंचाई जाएगी गैस
शिवपुरी- आधुनिकता के इस युग में थिंक गैस जन-जन के बीच अपनी पहचान बनाएगी इसका हमें पूरा विश्वास है जालधर, पंजाब, राजगढ़, भोपाल के बाद अब शिवपुरी में पहली बार एलपीजी सिलेण्डरों के बजाए घर-घर पाईप लाईन के जरिए रसोई गैस पहुचाई जाएगी जो ना केवल बाजार में अन्य गैस संसाधनों से सस्ती व सुलभ होगी बल्कि राहत प्रदान करने वाली भी साबित होगी, प्राकृतिक पर्यावरण के अनुकूल यह गैस पाईप लाईन किसी भी प्रकार से जनमानस के लिए नुकसान नहीं पहुंचाएगी बल्कि समृद्धि और आधुनिकता में थिंक गैस की पहचान अलग से होगी। उक्त उद्गार प्रकट किए थिंक गैस के संस्थापक व सीओओ संदीप त्रेहान ने जो स्थानीय होटल पीएस में शिवपुरी में सिटी गैस वितरण परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान इस शिलान्यास समारोह में कंपनी के प्रोजेक्ट इंजी. मनमोहन आहूजा विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में ऑटोमोबाईल एवं गैस संचालकों के बीच गैस की नई थिंक गैस के बारे में बड़ी सरलता से उसकी उपलब्धियों और घर-घर गैस पहुंचाने का मैप भी उन्होंने पत्रकारों के बीच दिखाया साथ ही विश्वास दिलाया कि पेट्रोलियम मंत्रालय के नियम निर्देशों के मुताबिक थिंक गैस का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर थिंक गैस कंपनी भोपाल हेड आमलान तालुकदार, नवीन कश्यप, आशुतोष गौतम, रविन्द्र केलकर, समीर शर्मा, विकास शर्मा, अरूण वाजपेयी आदि कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।  

No comments: