---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 10, 2019

कै.महाराज सिंधिया का समाज सेवा, शिक्षा को प्रोत्साहन, वन्य जीवन संरक्षण में अहम योगदान: रविन्द्र शिवहरे

कोलारस-पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया की जयंती पर कांग्रेसियो ने माधवराव सिंधिया को याद किया। जिसके चलते कांग्रेसी पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह चैहान के नेतृत्व में कॉलेज प्रांगण पहुंचे जहां स्थापित श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर सभी ने पुष्प अर्पित कर कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया जी को याद किया। इस दौरान प्रमुख नेताओ ने कैण् महाराज माधवराव सिंधिया जी जीवन पर प्रकाश डाला और राजनीती में उनकी महत्वता बताई। 
नपाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने कै.महाराज माधवराव सिंधिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की कैलाशवासी महाराज आज भी हमारे दिलो एक श्वेत रोशनी की तरह राज कर रहे है। हमने राजनीती की शिक्षा उनही से ली है। भले ही देश में रियासतों का वजूद ही खत्म हो गया हो लेकिन मध्य प्रदेश की ग्वालियर रियासत एक ऐसी रियासत है जिसके लोग आज भी सिंधिया राज परिवार के साथ खड़े दिखाई देते हैं। पार्टी लाइन से हटकर लोग सिंधिया परिवार को ही समर्थन देते हैं। यह सब सिंधिया परिवार के द्वारा क्षेत्र की जनता को दिये गए प्यार और स्नेहए वलिदान का ही नतिजा है। जिसके चलते सिंधिया परिवार का प्यार लोगो के दिलो में आज भी कायम है। राजनीती के साथ महाराज माधवराव सिंधिया की समाज सेवाए शिक्षा को प्रोत्साहनए वन्य जीवन संरक्षण में विशेष रुचि थी। इसके अलावा वह आमोद.प्रमोद एवं मनोरंजनए क्रिकेटए तैराकी आदि के शौकीन थे। माधवराव सिंधिया जनसेवा के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उन्होंने जीवन भर गरीबों की मदद की है। कै. महाराज माधवराव सिंधिया जी की जयंती के मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, रविन्द्र शिवहरे, भरत सिंह चौहान, धर्मेन्द्र रावत, धमेन्द्र जैन पल्लन, पवन शिवहरे, रामबाबू शिवहरे, हरिशंकर धाकड़, ओपी भार्गव, गोलू गौड़, नवल सिंह जाटव, हरिओम रघुवंशी, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, प्रहलाद यादव, लालू चौहान आदि लोग मौजूद रहे। 

No comments: