---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 12, 2019

रीजन कॉन्फ्रेंस में लायन्स साउथ अध्यक्ष को मिला पुरूस्कार

शिवपुरी-अपने सेवाभावी कार्यों के चलते लायन्स क्लब रीजन कॉन्फ्रेंस गुना में गत दिवस शिवपुरी लायन्स क्लब साउथ के पदाधिकारियों को कई पुरूस्कार सेवा कार्यों के चलते मिले। जिसमें लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष मुकेश जैन खरई को पुरूस्कार प्राप्त हुआ इसके साथ इस रीजन कॉन्फेंस में लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के निर्मल बंसल, अजीत जैन, राजेंद्र अग्रवाल, पीडी सिंघल, जितेन्द्र राणा, गिरिराज ओझा, रवि पोद्दार, अशोक अग्रवाल, राजेंद्र एवं शिवहरे, पारस जैन, पवन जैन, संजीव जैन व लायनेस अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल, श्रीमती लता जैन, श्रीमती बीना जैन, श्रीमती बंदना शिवहरे, श्रीमती सुमति बंसल आदि लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ लायन्स साउथ अध्यक्ष के रूप में मुकेश जैन खरई को सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में वर्ष भर के सेवा कार्यों का ब्यौरा भी उस्थितजनों के बीच बताया गया। जिसमें वर्ष की सेवा गतिविधियों को बहुत ही सराया गया और सेवा सप्ताह के सफ ल आयोजन के लिए बहुत बधाई दी गई। लायन्स साउथ अध्यक्ष को मिले पुरूस्कार पर समस्त लायन्स व लायनेस साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकमानाऐं दी। 

No comments: