---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 17, 2019

फिजीकल थाना प्रभारी की अनूठी पहल, स्मैक नशा करने वालों को पकड़कर बंद नहीं बल्कि नशा मुक्ति केन्द्र भेजेंगी

शिवपुरी। स्मैक के नशे में फंसे नशेड़ी को अब से यदि फिजीकल थाना पुलिस पकड़ेगी तो उन्हें बंद करने के बजाए नशा मुक्ति केन्द्र भेजा  जाएगा ताकि नशेड़ी को नशे से दूर किया जा सके और वह सामान्य व्यक्ति की भांति अपना जीवन व्यतीत कर सके। यह अनूठी पहल शुरू की है फिजीकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने जिन्होंने मानवीयता दिखाते हुये स्मैक का नशा करने वाले युबक को पकड़कर बंद करने की जगह नशा मुक्ति केंद्र ग्वालियर भेजने की कार्यवाही की हैं। जानकारी के अनुसार स्मैक के नशे का आदि युवक हेमन्त शर्मा पुत्र संतोष शर्मा उम्र 28 साल निवासी विवेकानंद कॉलोनी को पुलिस ने पकड़ लिया एवं आईटी एक्ट की धारा के अंतर्गत हेमन्त को ग्वालियर नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया हैं। थाना प्रभारी दीप्ति तोमर की इस कार्यवाही को काफी वर्गों में सराहा गया है। यहां बता दें कि फिजीकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर की यह अनूठी पहल जन-जन में चर्चा का विषय बनी हुई है जहां स्मैक के नशे को यदि करते हुए कोई अपराधी पकड़ा जाता है तो उसे सुधारने के लिए वह सीधे ग्वालियर नशा मुक्ति केन्द्र भेजकर उसे सामान्य जीवन में लाने का प्रयास कर रहीं है ताकि कोई भी अपराधी हो वह नशे में ही अपराध को अंजाम देता है और यदि उसका नशा दूर हो जाए तो वह सामान्य व्यक्ति की भांति जीवन जी सकेगा। ऐसा प्रयास करने वाली फिजीकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर के इन कार्यों की विभाग में भी प्रशंसा की जा रही है और इस अनूठी पहल को अन्य थाना प्रभारी भी अमल में लाऐंगें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

No comments: