---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 16, 2019

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट : वकीलों ने मनाया प्रतिवाद दिवस, अदालत में नहीं किया कामकाज

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू न किये जाने का विरोध शिवपुरी। म.प्र.की कमलनाथ सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन को लागू न किये जाने व सरकार के तीन केबिनेट मंत्रियों गोविंद सिंह राजपूत, जीतू पटवारी और ओमकार सिंह मरकाम द्वारा वकीलों की गरिमा के विरुद्घ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध स्वरूप राज्य अधिवक्ता संघ मण्प्रण् के आव्हान पर आज जिला अधिवक्ता संघ के समस्त वकीलों ने प्रतिवाद दिवस मनाया और कामकाज से विरत रहे। 
सरकार और मंत्रियों की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर नीति और नियत के विरुद्ध संयुक्त कलेक्टर के.आर.चौकीकर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद धाकड़, उपाध्यक्ष शंकरलाल गोविल, कोषाध्यक्ष गोपाल व्यास, सचिव राधाबल्लभ शर्मा, सह सचिव रीतेश निगम, कार्यकारिणी सदस्य जसपत श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यकुमार जैन, स्वरूपनारायण भान, धर्मेंद्र शर्मा, अजय गौतम, सतेन्द्र सक्सेना, मुनेश मिश्रा, राजबिहारी लाल सक्सेना, जहूर अहमद सिद्दीकी, शिशुपाल खंगार, बहादुर रावत, शिवम निषाद, पंकज आहूजा, पंकज जैन, प्रदीप शुक्ला, जनवेद दोहरे, भीमप्रकाश दोहरे, अजय धाकड़, ब्रजेश माहौर, आलोक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, मनोज रघुवंशी, अरुण राजौरिया, ललित मोहन शर्मा, संजय रावत, विनोद शर्मा, बृजेश धाकड़, राकेश धाकड़, असफाक खान सहित सैकड़ों वकील उपस्थित थे।

No comments: