---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 15, 2019

जल निकास ना होने के कारण पुरानी शिवपुरी मार्ग पर फैल रही गंदगी

शिवपुरी-नगर पालिका के ढिलमुल रवैये के कारण आमजन परेशानियों से जूझ रहा है इसका जीता जागता प्रमाण पुरानी शिवपुरी रोड़ पर देखने को मिल जाएगा। जहां जल निकासी होने के बाबजूद भी जब नालियों की साफ-सफाई ना हो तो गंदगी का जल निकलकर रोड़ पर बहने लगता है यही गंदगी का बहाव पुरानी शिवपुरी रोड़ पर बह रहा है। यहां गंदगी के कारण लोगों को काफी परेशानी और गंदगी युक्त माहौल का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों यहां फैल रही गंदगी से स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है क्योंकि गंदगी के कारण बीमारियां फैलने की संभावना रहती है। प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही पुरानी शिवपुरी मार्ग से होती है जहां पैदल, दुपहिया व अन्य हाथ ठेला वाहनों की भी आवाजाही बनी रहती है और स्थानीय लोगों को भी यहां फैल रही गंदगी के कारण सभी तरह की परेशानियांं परेशान कर रही है लेकिन जल निकासी होने के बाद भी नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई ना होने के कारण गंदगी रोड़ पर बह रही है और इस बहाव के कारण छींटे उचटने के कारण कई बार वाद-विवाद की स्थिति भी बन रही है। वहीं दूसरी ओर ताजिया कमेटी द्वारा इसी पुरानी शिवपुरी मार्ग ताजिया भी बनाया जा रहा है जहां ताजियां बनाने वाले लोग भी गंदगी के बीच ताजियां बनाने को मजबूर है जिसमें ताजिया बनाने के दौरान कई बार लोगों के वाहनों से चलने के कारण कीचड़ भी ताजियों पर लग रही है जिससे यहां सांप्रदायिक माहौल बिगडऩे का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय रहवासियों और आमजन से पुरानी शिवपुरी के इस जरूरतमंद मार्ग से नगर पालिका द्वारा शीघ्र साफ-सफाई कर स्वच्छ माहौल निर्मित करने की मांग की है। 

No comments: