Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 4, 2020

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिलेगी दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी में : डायरेक्टर शरदचन्द्रन

आधुनिक शिक्षा के बढ़ते कदम के साथ अब डीपीएस की नई शाखा शिवपुरी पहुंची, प्रवेश प्रारंभशिवपुरी-आज के समय में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और वह भी ऐसी शिक्षा जो अंग्रेजी और आधुनिक पद्वति के अनुरूप हो, ऐसे में दून पब्लिक स्कूल ने हमेशा इस तरह की शिक्षा पद्वति को अपनाया और उसे ग्रहण करते हुए संस्थान की साख को गौरान्वित किया, शिवपुरी में अब यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा दून पब्लिक स्कूल के माध्यम से शुरू होने जा रही है, दून पब्लिक स्कूल में शिक्षा की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें 10 लाख पुस्तकों को दस कम्प्यूटरों में सिमटा दिया गया है डिजीटल शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए हम बच्चों को तैयार कर रहे है जो केवल डॉक्टर इंजीनियर तक ही नहीं बल्कि उनकी रूचि के अनुसार पारंगत विषय में उसे निपुण किया जाए, ऐसा प्रयास होगा, सामान्यत: दून पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता जो अंग्रेजी का ज्ञान नहीं रखते उनके पास विद्यालय स्वयं पहुंचकर उन्हें अंग्रेजी शिक्षा पद्वति बताता है और काफी हद तक माता-पिता भी बच्चों की भांति अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण कर लेते है इसके अलावा अभिभावकों के लिए भी आई.टी. एवं सामान्य अंग्रेजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा और बच्चों को अपनी मात्र भाषा के विकास के लिए भी दक्ष किया जाएगा, जिसमें जब बच्चा आठवीं क्लास में पहुंचेगा, उसी समय उसके कैरियर को ध्यान में रखते हुए शिक्षा व्यवस्था की जाएगी। छात्र दून से पढ़कर एक अच्छा इंसान बनकर निकले ऐसा प्रया होगा। उक्त बात कही दून पब्लिक स्कूल के संचालक शरदचंद्रन ने जो स्थानीय होटल पीएस में दून पब्लिक स्कूल के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दून पब्लिक स्कूल का संचालन करने वाले संचालक होम्योपैथी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉॅ.संजय शर्मा एवं रेडिएण्ट कॉलेज के संचालक शाहिद खान ने इस संस्थान की महती जिम्मेदारी लेकर बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात कही और आधुनिक व डिजीटल शिक्षा में दून पब्लिक स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा यह विश्वास दिलाया। शिवपुरी में डीपीएस का संचालन करने वाले डॉ. संजय शर्मा व शाहिद खान ने कहा कि बच्चों के हुनर को निखारकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी माहौल में दक्ष करने के उद्वेश्य से शिवपुरी में दून पब्लिक स्कूल की स्थापना की जा रही है। इस स्कूल में स्टेम लैब, मैथलैब, लैंग्वेज लैब, रोबोटिक्स, आई.टी. लैब, डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही सभी क्लासेस आधुनिक तकनीक पर आधारित स्मार्ट होंगे। आरंभ में डॉ. संजय शर्मा ने दून के संचालक एवं मीडियाकर्मियो एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। इस दौरान पत्रकार आलोक एम.इंदौरिया ने कहा कि स्कूल में नैतिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर रमाकान्त त्रिपाठी, प्रोफेसर खण्डेलवाल, एम.एस द्विवेदी, सहित मीडियाकर्मियो ने सबाल एवं सुझाव रखें। इस अवसर पर पत्रकार संजीव बांझल, विपिन शुक्ला, अभय कोचेटा, उमेश भारद्वाज, संजय ढींगरा, राजू ग्वाल, नेपाल बघेल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स से विष्णु गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी चिकित्सक डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, रमाकंान्त त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमन्तओझा, कांग्रेस नेता वासित अली, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां, एडवोकेट संजीव बिलगैंया, अबेकस से श्रीमती रेणु ुअग्रवाल, भूपेन्द्र भटनागर, विजय गुप्ता, राहुल गंगवाल, श्रीमती श्वेता गंगवाल, भाजपा नेता भरत अग्रवाल आदि सहित अन्य समाजसेवी एवं मीडियाकर्मी उपस्थितथे।

No comments:

Post a Comment