---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 18, 2020

संकट के समय श्रमिकों के लिए मदद बन रहे भाजपाई, नंगे पैरों में पहनाई चप्पलें

सेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहे.राजू बाथम

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी कोरोना संकटकाल में जो श्रमिक भाई बहन नंगे पैर पैदल अपने घरों की ओर जा रहे हैं उन्हें जूते चप्पल पहनाकर और खाद्य सामग्री का वितरण करने के सेवा कार्यो में जुटी है आज किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत एवं भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने तपती दोपहरी में पडोरा चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग से नंगे पैर गुजर रहे श्रमिक भाई बहनों को अपने हाथों से चप्पले पहनाई। उन्होंने पार्टी द्वारा श्रमिकों के लिए की गयी भोजन, फल, विस्कीट, स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रदेश के अन्य जिलों में भी हाइवे पर कार्यकर्ता इसी तरह सेवा कार्य में जुटे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य नेताओं ने श्रमिकों को जूते चप्पल पहनाकर वस्त्र एवं खाद्य सामग्री वितरित की।


भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिस तरीके से बूथ स्तर तक सेवा कार्यो में जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं, वह कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं है। सेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहे और कोरोना के खिलाफ यह जंग कमजोर न होए इस दिशा में आज जन में जनजागरण करना हमारा दायित्व है। अपने घरों की ओर नंगे पैर पैदल लौट रहे श्रमिकों को कोई भी तकलीफ न होए इस बात की चिंता करना हमारी जिम्मेदारी है। इस सेवा कार्य में उपस्तिथ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू बिरथरे, रामू बिंदल, नरेंद्र सिकरवार, राजू शर्मा, रवि रावत, भारत धाकड़, गुरप्रीत सिंह चीमा, नरेन्द्र यादव, सुरेंद्र लोधी, सर्वेश शर्मा व अन्य भाजपा व किसान मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: