Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 11, 2020

गांधी पार्क मार्ग पर खुलने वाले एक्सिस बैंक को यातायात विभाग ने जारी किया नोटिस


नपा ने भी नोटिस जारी कर अनुमति प्राप्ति को लेकर मांगा जबाब

शिवपुरी- शहर के बीचों बीच गांधी पार्क, सब्जी मण्डी, न्यू ब्लॉक हंस बिल्डिंग के समीप भविष्य में खुलने जो रहे एक्सिस बैंक के खुलने के पूर्व ही उस पर यातायात विभाग और नगर पालिका की नजर पड़ गई जिससे भविष्य में मचने वाले जाम, हो-हल्ला को रोकने के लिए यातायात विभाग ने खुलने जा रहे एक्सिस बैंक के प्रबंधक और नगर पालिका ने संबंधित भवन स्वामी को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी है।

यहां बता दें कि शहर के मध्य बिना अनुमति और बिना पार्किंग स्थान के ही गांधी पार्क-मण्डी मार्ग पर एक्सिस बैंक खुलने की तैयारी जोरों पर की जा रही है। यहां खुलने जा रहे एक्सिस बैंक की पार्किंग को लेकर जहां नियमों की बात करें तो भवन स्वामी को बैंक खोलने के लिए अपने संपूर्ण एरिया का 40 प्रतिशत हिस्सा छोडऩा पड़ता है लेकिन यहां तो दिगम्बर जैन मंदिर से लगी रोड़ किनारे ही संबंधित एक्सिस बैंक खोलने जा रहा है जबकि यह मार्ग 60 फिट रोड़ से दूर होना चाहिए, ऐसे में बैंक खुलने संबंधी नियमों का अव्हलेना की जा रही है साथ ही यदि भविष्य में यहां एक्सि बैंक खुला तो आने वाले समय में इस मार्ग पर यातायात ट्रेफिक बढ़ेगा, क्येंाकि एक्सिस बैंक के अधिकारी-कर्मचारी सहित शहर के तमाम हजारों उपभोक्ता भी इस बैंक में लेन-देन के लिए प्रतिदिन आऐंगें और यहां वाहन पार्किंग ना होने के कारण मुख्य सड़क पर ही वाहन पार्क किए जाऐंगें जिसे लेकर यातायात संबंधी समस्याऐं भी बढऩा तय है 

इसे लेकर यातायात विभाग द्वारा संबंधित एक्सिस बैंक प्रबंधक को नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर उचित जबाब मांगा है कि खुलने जा रहे एक्सिस बैंक के भवन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था है अथवा नहीं, इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा भी एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें जानकारी मांगी गई है कि नगर के बीचों बीच गांधी पार्क मार्ग पर खुलने वाले एक्सिस बैंक के लिए भवन स्वामी ने नपा से अनुमति ली है कि नहीं साथ ही कहीं किसी प्रकार का नगर की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर एक्सिस बैंक खोलने की तैयारी तो नहीं की जा रही है इस संबंध में यातायात विभाग और नपा ने नोटिस जारी कर संबंधित भवन स्वामी और एक्सिस बैंक प्रबंधक से नियत समयावधि में जबाब मांगा है।

No comments:

Post a Comment