---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 23, 2020

बच्चों की साफ सफाई एवं उचित खानपान का माता पिता विशेष ध्यान रखें -सीएमएचओं डा0 ए0एल0 शर्मा


कुपोषित बच्चों के घर पोषण वाटिका लगाए एवं समय पर टीकाकरण कराएः- डीपीओ सुन्दरियाल

शिवपुरी। आदिवासी बाहुल्य ग्राम  विनेगा एवं अमरखोआ में  आज  स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन ,स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा  संयुक्त रुप से  किया गया जिसमें लगभग एक सैकड़ा मरीजों का चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा का वितरण किया। इस मौके पर प्रमुख रुप से सीएमएचओ डा. ए.एल. शर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास देवेन्द्र सुन्दरियाल मौजूद थे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. ए.एल.शर्मा ने कहा कि बच्चों के माता पिता बच्चों की साफ सफाई एवं उनके उम्र के अनुसार उचित खान पान पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया उन्होने कहा कि सवसे पहले जन्म से लेकर 6 माह तक केवल और केवल स्तनपान कराऐ इसके बाद उपरी आहार की शुरुआत करें और बच्चों को खाना बनाने एवं खिलाने के पहले साबुन से अच्छे से हाथ धोए जिससे बच्चे में किसी प्रकार का कोई सक्रंमण न हो और बच्चा बिमार ने पड़े।

 इसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीपीओ महिला बाल विकास देवेन्द्र सुन्दरियाल ने कहा कि सवसे पहले सभी को राष्ट्रीय पोषण माह की बधाई एवं कुपोषित बच्चों के घर पोषण वाटिका लगाए और बच्चो एवं गर्भवती माताओं को टीकाकरण समय पर कराए जिससे बच्चे स्वस्थ रहे ।उन्होने सहजन की पत्तियों को दैनिक आहार में डालकर उपयोग करने की नसीहत माताओं को दी जिससे दैनिक आहार पौष्टिक एवं आयरन कैल्श्यिम युक्त आहार में तब्दील हो जाए । 

कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था कें संयोजक रवि गोयल ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य विनेगा एवं अमरखौआ में बच्चों में फोड़े फुन्सी एवं अन्य बिमारियों से ग्रसित थे यह कैम्प के माध्यम से आज दोनो गांव के एक सैकड़ा के लगभग ग्रामीणों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम में डा नीरज सुमन एवं डा ब्रज मोहन रेठैया ने  6 वर्ष तक के बच्चे , गर्भवती, धात्री  एवं किशोरी बालिकाओं के लिए सोशल डिस्टेसिंग एवं सेनिटाईजर का उपयोग करते हुए  उनको आवश्यक परामर्श एवं दवाईयां निशुल्क वितरित की। इसके साथ स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन दोनो गांवों में किया जिसमें  अतिथियों के द्वारा बेबी सूट एवं कटोरी चम्मच एवं ग्लास का सेट  6 माताओं श्रीमती करिश्मा, पूजा, लाली, हेमलता, कविता एवं श्रीमती रेबा आदिवासी को देकर उनको सम्मानित करके प्रोत्साहित किया।  

कार्यक्रम में डाक्टरों की टीम को एवं अतिथियों को एक स्मृति चिन्ह के रुप में क्रोटन का पौधा प्रदान किया। हैल्दी वेवी प्रतियोगिता की विजेता से सीएएचओ डा0 शर्मा द्वारा वजन एवं लंबाई कराकर उनके पोषण स्तर की जांच की एवं जो सकारात्मक व्यवहार विजयी प्रतिभागी द्वारा अपने बच्चे के पालन पोषण में अपनाए जा रहे है वह समुदाय की अन्य माताओं को बताने की गुजारिश की। कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओ का एक समूह बनाया जिनको आयरन की गोलिया हर सप्ताह अनिवार्य रुप से खानी चाहिऐ जिससे कि इनमें खून की कमी कम होगी एवं अपने व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। 

कार्यक्रम में सीएमएचओ डा. एएलशर्मा, डीपीओ देवेन्द्र सुन्दरियाल, केशव गोयल, डा. नीरज सुमन, डा. बृजमोहन, शक्शिाली महिला संगठन के रवि गोयल एवं उनकी पूरी टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता शर्मा, श्रीमती गंगा शर्मा, सहायिका श्रीमती राजकुमारी आदिवासी , आशा शीला आदिवासी , श्रीमती कविता रावत, सुपोषण सखी एवं आशा कार्यकर्ता  विमला रावत ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया एवं भाग लिया।

No comments: