शिवपुरी- कोरोना काल के समय में स्वास्थ्यकर्मी ही ऐसे होते है जिन्हें कोरोना फाईटर्स और कोरोना वॉरियर्स के रूप में पहचान मिली है। ऐसे में इस कोरोना काल में शासकीय सेवा के दौरान आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ता व सहायिका भी कोरोना फाईटर्स है जो आंगनबाड़ी के रूप में कार्य करते हुए कोरोना से लड़ रही है लेकिन इस दौरान वह स्वयं भी यदि कोरोना से ग्रसित होकर आकस्मिक निधन हो जाए तो उन्हें कोरोना वॉरियर्स ही कहा जाएगा।
कुछ इसी तरह का घटनाक्रम आगनबाडी केन्द्र भगोरा पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति राजकुमारी कुलश्रेष्ठ पत्नी स्व.सुरेश चन्द्र कुलश्रेष्ठ के साथ हुआ जहां वह स्वयं आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता रहते हुए अपना कार्य कर रही थी कि तभी वह कोरोना की चपेट में आ गई और जब वह अपना उपचार करा रही थी कि तभी इस कोरोना की लड़ाई में वह हार गई और उनका आकस्मिक निधन हो गया। इन हालातों में स्व.श्रीमती राजकुमारी कुलश्रेष्ठ के परिजन भी कोरोना की चपेट में गए जहां उनका पुत्र विवेक कुलश्रेष्ठ भी ग्वालियर में अपना कोरोना का उपचार करा रहा है। इस घटना को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी संवेदनाऐं व्यक्त करते हुए दो मिनिट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि दी है।

No comments:
Post a Comment