शिवपुरी-शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रकृति पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण अभियान किया जा रहा है। जिसमें सेवाभावी लोग साँसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम, आओ सवांरे अपनी शिवपुरी थीम पर काम करते हुए सहयोगी संस्था मदद बैंक की टीम और युवा समाजसेवी भास्कर सहित उनकी टीम ने चिंताहरण मंदिर के पास बाली रोड़ पर 11 पौधे लगाए साथ में पौधों को जानवरों से बचाने के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।
इस मौके पर मदद बैंक के प्रमुख सेवादार ब्रजेश सिंह तोमर, भास्कर राठौर, प्रेम शंकर दादा, चिराग गुप्ता, प्रशांत राठौर, के.एस.राठौर साथ में अन्य उपस्थित रहे। युवा समाजसेवी भास्कर राठौर ने बताया कि सांसे हो रही कम, आओ पेड़ ल गाए हम के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है ताकि प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया जा सके। इस कार्य में युवाओं को भी जोड़कर उन्हें प्रकृति से लगाव रखने को लेकर पौधरोपण कराया जा रहा है जिससे संदेश जाए कि अधिक से अधिक लोग प्रकृति-पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए पौधरोपण में अपना योगदान दें।

No comments:
Post a Comment