शिवपुरी प्रवास पर आए केन्द्रीय राज्यमंत्री
शिवपुरी- आगामी समय में करैरा और पोहरी में होने वाले उप चुनावों के मद्देनजर केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय शिवपुरी आए और यहां स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से हुई चर्चा में उन्होंने केन्द्र सरकार के कृषि बिल को कृषक हितैषी बतााया।
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फुग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि किसानों की आय और उनके हित बढ़ाने वाला है यह नया संशोधित कृषि बिल, इसमें किसानों को उनके हितों का ख्याल रखा गया है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कृषि संशोधन बिल किसनों के हितों में है यह कृषि बिल किसानों की आय बढ़ाने वाला कानून है और उनकी स्वतंत्रता बढ़ाने वाला बिल है इसके जरिए किसानों को यह स्वतंत्रता मिलेगी कि किसान अपनी फसल मंडी, मार्केट या उस प्रदेश में अपना माल बेच सकता है जहां पर उसे उसकी फसल के अच्छे दाम प्राप्त होंगें। इससे किसानों की आय ही बढ़ेगी।
मीडिया से चर्चा करते हुए जब केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते से पूछा गया कि पोहरी और करैरा के चुनावों में आदिवासी वोटरों का रूख किस तरफ होगा, इस पर उन्होंने तस्वीर साफ करते हुए कहा कि आदिवासियों के लिए केन्द्र की मोदी और राज्यसरकार शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अनेकों योजनाऐं संचालित की गई है जिससे आदिवासी वर्ग लाभान्वित हो रहा है इसलिए पूर्णत: विश्वास है कि आदिवासी वोट बैंक करैरा और पोहरी में भाजपा प्रत्याशी के लिए काम करेगा और अपना मतदान देकर केन्द्र की मोदी और शिवराज सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करेगा।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते जिला मुख्यालय पर निवास करने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष के पितृशोक पर स्व.पूरन लाल बाथम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और संवेदना व्यक्त की। इसके बाद केन्द्रीय इस्पातल राज्यमंत्री पोहरी और करैरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना हो गए। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते का सर्किट हाउस पर भाजपा नेताओं पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया व अनौपचारिक चर्चाऐं भी की गई।

No comments:
Post a Comment