शिवपुरी- आवरा जानवर कहीं किसी दुर्घटना का कारण और शिकार ना बन जाए इसे लेकर यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी द्वारा अपने यातायता अमले के साथ शहर के विभिन्न स्थ्थानों पर पहुंचकर वहां बैठे जानवरों के सिंगों में रेडियम की पट्टी लगाई गई ताकि रात के समय गुजरने वाले वाहन इन जानवरों पर लगी रेडियम की पट्टी का फ्लैश पड़ते ही स्वयं की सुरक्षा और जानवर की रक्षा देानों ही कर सकें।
यह अभिनव पहल यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में की गई। जहां यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी ने अपने यातायात महकमे एवं नगरपालिका के सहयोग से विभिन्न रोड मार्गों एवं चौराहों पर गायों के सींगों पर रेडियम एवं गले में रेडियम पट्टी लगाई गई। यह प्रयास सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए एवं गायों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है लगभग 3 दर्जन से भी अधिक गायों को रेडियम लगाए गए। इस कार्यवाही में सूबेदार प्रियंका घोष भी उपस्थित रहीं। यह कार्रवाई कोर्ट रोड, माधव चौक, झांसी तिराहा, काली माता मंदिर के सामने, आईटीआई तिराहा, लुधावली रोड, फिजीकल रोड, मजिस्ट्रेट रोड, दो बत्ती चौराहा व पॉलिटेक्निक रोड पर की गई।

No comments:
Post a Comment