शिवपुरी- पोहरी विधानसभाम में आने वाले उप चुनावों के दृष्टिगत जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत ने अपना पूरे पोहरी विधानसभा में लगातार सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। पारम सिंह रावत के द्वारा क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचकर उनकी मूलभूत समस्याओं की ना केवल जानकारी ली जा रही है बल्कि उनकी मॉनीटिरिंग करने के लिए उन्हें इंगित भी किया जा रहा है। जगह-जगह-ग्राम-ग्राम में पारम सिंह का स्थानीय ग्रामीणजनों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया जा रहा है।
यहां पारम सिंह रावत के छोटे भाई समाजसेवी व युवा व्यवसाई जय सिंह रावत ने बताया कि पोहरी विधानसभा हमारा घर-आंगन है और हमने जो भी पाया और पोहरी के लिए यदि कुछ किया तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है चूूंकि आज का समय बदबदलूओं का नहीं बल्कि जनता के विवेक है और यही कारण है कि जनता की मांग पर ही हमारे बड़े भाई पारम सिंह रावत ने इस बार पोहरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर पूर्ण तैयारी की है जिसमें वह लगातार ग्रामीणजनों से जनसंपर्क कर उनके सुख-दु:ख में भी बराबर शामिल हो रहे है।
यहां बताना होगा कि पोहरी में एक ओर जहां बसपा ने कैलाश कुशवाह को प्रत्याशी घोषित कर दिया है तो दूसरी ओर भाजपा से संभावित प्रत्याशी राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ही है ऐसे मे जनसेवा और 5 वर्ष के जनपद अध्यक्ष कार्यकाल व 20 वर्षों से पारम सिंह रावत के परिवार में सरपंच होने के चलते वह ग्राीमण व नगरीय क्षेत्र के आमजनों से संवाद बनाने में सर्वसम्मत है और यही कारण है कि जनता की मांग पर ही वह पोहरी क्षेत्र का इस बार उप चुनाव लड़ रहे है। पोहरी में सर्व समाज में पारम सिंह की स्वीकार्यता है और वह मिलनसार व सरल-सहज व्यवहार के धनी है।

No comments:
Post a Comment