अग्रवाल मित्र मण्डल की बैठक में बनी सहमति, तैयारियों को लेकर शुरू हुआ प्रचार-प्रसार अभियान
शिवपुरी-वर्तमान परिवेश में उप चुनाव की आचार संहिता और कोरोना काल के कारण भले ही मध्यदेशीय अग्रवाल समाज सादगी के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन कर घर-घर अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी लेकिन इसके बाद भी हम सामाजिक रूप से अपनी भूमिका समाज में निभाते हुए अग्रवाल मित्र मण्डल के द्वारा समाज के होनहार विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा लेकर उनके परिचय से युक्त स्मारिका का विमोचन आगामी 13 दिसम्बर को करने जा रहे है जिसमें सर्व समाज अपनी सहमति प्रदान कर इस आयोजन को सार्थकता प्रदान करेगा। यह बात कही मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने जो गत दिवस कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए आयोजित मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में बैठक के बीच अपनी बात कह रहे थे जिस पर सर्व समाज ने उन्हें अपनी सहमति प्रदान करते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय स्मारिका प्रकाशन को लेकर सहमति दी और इस स्मारिका का विमोचन 13 दिसम्बर को करने पर सहमति बनी। जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस दौरान आयेाजित बैठक में समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल को सर्वसम्मति से अग्रवाल मित्र मण्डल के द्वारा स्मारिका विमोचन कार्यक्रम का संयोजक भी मनोनीत किया गया जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। उक्त आयोजन के लिए यह बैठक भी अग्रवाल मित्र मण्डल के द्वारा मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर आयोजित की गई जिसमें इस पूरे आयोजन की रूपरेखा तय हुई।
जानकारी देते हुए अगव्राल मित्र मण्डल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल मित्र मंडल के द्वारा मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के संरक्षण में विवाह योग्य युवक परिचय पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में बुधवार की देर सायं को मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला मेंं बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्मारिका प्रकाशन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया और यहां सर्वसम्मति से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल को स्मारिका विमोचन का कार्यक्रम संयोजक भी मनोनीत किया गया। वहीं कार्यक्रम को लेकर मौके पर ही समाज के युवक युवतियों के बॉयोडाटा फॉर्म 10 नवंबर 2020 तक प्राप्त किये जाने को लेकर सहमति बनी साथ ही पंजीयन राशि 250 रुपये रखी गई है एवं पत्रिका(स्मारिका) नि:शुल्क दी जाएगी इसके लिए समाज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी निवासरज समाजजनों से संपर्क हेतु टीमें बनाई गई हैं तथा शिवपुरी नगर में इसकी शुरूआत गुरूवार से कर दी गई है जिसके तहत घर-घर जाकर अग्रवाल बंधुओं से संपर्क करके विवाह योग्य युवक युवतीयों के बॉयोडाटा फार्म प्राप्त किये जाएंगे। अग्रवाल मित्र मंडल के द्वारा समाज के सभी बंधुओं से अधिक से अधिक युवक युवतियों के फार्म भरवाने एवं कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
No comments:
Post a Comment