यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष के निर्देशन में अतिक्रामक दुकानदारें को दी समझाईश
शिवपुरी- शहर में अतिक्रमण कर रोड़ को संकुचित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर यातायात अमला सड़क पर उतरा जहां यातायात प्रभारी सूबेदार नीतू अवस्थी व सूबेदार प्रियंका घोष के द्वारा शहर के कोर्ट रोड़ पर अभियान चलाकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। यहां कई दुकानदार जो अपनी दुकान के बाहर सामान रख व्यापार कर रहे थे ऐसे दुकानदारों ने रोड़ को संकुचित करने का जो कार्य किया गया उसे लेकर समझाईश दी गई।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व एएसपी प्रवीण भूरिया के निर्देशन में यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी ने चलाया जिन्हेांने शहर के दुकानदारों को पहले समझाईश दी और इसके बाद भी यदि नहीं माने तो संबंधित दुकानदार के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जाएगी। इसके साथ ही दुकानदारों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश भी दिए और दुकानों पर यह जांचा कि किन दुकानों पर उपभोक्ता के आने के पूर्व वह मास्क पहनकर दुकान पर आ रहा है अथवा दुकान पर हाथ सेनेटाईज किये या नहीं इसके साथ ही दो गज की दूरी का पालन दुकान संचालक करवा रहा है अथवा नहीं,
इस तरह की समझाईश और मौके पर निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली जिसे लेकर यातायात प्रभारी ने फिलहाल दुकानदारों को समझाईश देकर कोरोना गाईड लाईन पालन करने को सख्त हिदायत दी है बाबजूद इसके भविष्य में होने वाले निरीक्षण में यदि कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अन्य यातायात अमला मौजूद रहा जिन्होंने दुकानदारों को उनकी दुकान के बाहर रखा सामान दुकान के भीतर कराया।
No comments:
Post a Comment