शिवपुरी- जनपद पंचायत शिवपुरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायश्री के ग्रामीणजन बीते लंबे समय से ग्राम के तालाब पर होने वाले अतिक्रमण को लेकर खासे परेशान है। इस संबंध में ग्रामीणजनों हरगोपाल यादव, बलबीर राठौर, अखैसिंह यादव, छोटू यादव, हक्के, धर्मवीर यादव आदि ने जिला कलेक्टर को शिकायत में बतााय कि ग्रामीणजनों और पशु-पक्षियों के लिए ही ग्राम रायश्री का तालाब यहां मौजूद है लेकिन इस ग्राम के कुछ लोग मंदिर के नाम पर सौदा करते हुए तालाब पर अतिक्रमण कर लेते है जिससे ग्राम में पेयजल समस्या खड़ी हो जाती है।
ग्राम रायश्री के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इस ग्राम रायश्री के तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराऐं और इस तालाब पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जावे ताकि अन्य कोई लोग ग्राम के इस तालाब पर अतिक्रमण ना कर सके और तालाब भी अतिक्रमण से मुक्त हो सके। चूंकि यह तालाब शासकीय है और शासकीय होने के बाद यहां ग्राम के ही कुछ लोग जबरन इस तालाब पर अतिक्रमण कर इसका लाभ लेने लगते है जिसके चलते यहां के पशु-पक्षी व गांव के लोग ही वाटर लेबल की समस्या से परेशान हो जाते है। ऐसे में इस तालाब को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए ऐसे प्रयास किया जावे और इस तालाब से होने वाली खेती पर अविलंब रोक लगाई जावे तभी यह तालाब सुरक्षित रह सकेगा। इस मामले में ग्रामीणजनों ने जिलाधीश से उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment