---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 8, 2020

जनता की पसन्द पर कांग्रेस ने प्रागी को गोद लिया है : केपी सिंह कक्काजू


पूर्व मंत्री ने ली करैरा-दिनारा में ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, पोलिंग बूथ अध्यक्षों की बैठक

शिवपुरी-करैरा एबं दिनारा में  ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, पोलिंग बूथ अध्यक्षों की बैठक में पूर्ब केबिनेट मंत्री एबं पिछोर बिधायक केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि प्रागी ने मुझसे वादा किया है कि बुरा में किसी का करूंगा नहीं, ईमानदारी से लोगों का भला करूंगा और जनभावना के अनुरूप कांग्रेस ने प्रागीलाल को गोद लिया है। इस क्षेत्र के लोग हरहाल में जसबंत को हराना चाहते हैं यहां के लोग मिटाने में विश्वास रखते हैं और किसे मिटाना है यह उन्होने तय कर लिया है कांग्रेस में जो लोग बापस आना चाहते हैं, हम उनका सम्मान रखेंगे घर का लड़का भी अगर नाराज होकर चला जाता है तो हम उसे माफ  कर देते हैं। 

बीएसपी के मतदाता ने प्रागीलाल से वादा किया है कि बह कांग्रेस के साथ है कक्काजू ने आगे कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके हर सुख दु:ख में शामिल होने का प्रयास करूंगा, मेरे तो निकलने का रास्ता भी यहीं से है आप जब चाहें मुझे रोक सकते हैं या मुझे बुला सकते हैं, पूर्व मंत्री एबं विधायक लाखन सिंह ने कहा कि कक्काजू की लोकप्रियता का कारण यह है कि वह बिषम परिस्थितियों में भी आसपास के लोगों की मदद करते रहते हैं और कक्काजू की अनुशंसा पर ही प्रागीलाल को टिकिट मिला है। 

जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब गुलामों की पार्टी नहीं है अब कोई गुटबाजी नहीं चलेगी चुनावी रणभेदी बज चुकी है सब अपनी-अपनी पोलिंग को संभालिये कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटब ने कहा कि मैंने अपने समर्थकों और समाज के लोगों के आदेश पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है आप मेरे तेतीस करोड़ देवी देवता हैं यह टिकिट तुम्हारा है यह प्रत्याशी तुम्हारा है। इस दौरान अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

No comments: