चुनाव प्रचार के अंतिम दिन करैरा-पोहरी ही नहीं बल्कि 28 विधानसभा के मतदाताओं से की मतदान की अपीलशिवपुरी-यह चुनाव कोई आम चुनाव भले ही ना हो लेकिन यह चुनाव एक बार फिर से तख्ता पलट करने वाला जरूर है और यह तख्ता पलट होने के बाद 10 नवम्बर के बाद एक बार फिर से मप्र में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है, जिन गद्दारों ने लोकतंत्र का अपमान कर पार्टी बदलकर पाला बदला है उन्हें यही जनता अब 3 नवम्बर को अपने मत से सबक सिखाएगी, मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के 15 माह के विकासपूर्ण कार्यकाल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, केपी सिंह, डॉ.गोविन्द सिंह, सज्जन सिंह वर्मा जैसे सरीखे नेताओं ने प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और यही जिम्मेदारी एक बार फिर से इन सभी के कांधों पर आने वाली है इसके लिए शुद्ध के लिए किए गए युद्ध अभियान के तहत जहां प्रदेश की 28 विधानसभाओं को गंगाजल छिड़कर श्ुाद्ध कर दिया गया है तो वहीं आने वाले परिणाम भी कांग्रेस के अनुकूल आएगा और प्रदेश की 28 में से 25 सीटें कांग्रेस फतह प्राप्त करेगी। यह कहना है शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के रूप में गंगाजल छिड़काव करने वाले संत राधिका मोहन स्वामी का जो ठकुरपुरा स्थित टोरिया पर आयेाजित प्रेस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए प्रदेश के सियासी परिणामों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर रहे थे।
इस दौरान राधिकामोहन स्वामी ने कहा कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरिबल्लीा शुक्ला की विजय तय है यदि वह विजयी नहीं होते है तो मैं स्वयं अपने आप को संत ना मानकर ढोंगी मानूंगा और जनता मुझे ढंोगी कहेगी तो भी मैं कुछ नहीं कहूंगा। इसके अलावा संत राधिका मोहन स्वामी ने कहा कि प्रदेश की 28 में से 25 सीटों पर कांग्रेस की विजय इसलिए है क्योंकि इन सभी सीटों को हमने स्वयं गंगाजल से छिड़काव कर शुद्ध किया है और वहां के हालातों का जायजा लिया है इसलिए हमें विश्वास है कि इस बार के उप चुनाव में मप्र में एक बार फिर से 15 माह की कांग्रेस सरकार के विकासपूर्ण कार्यों की बदौलत फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। यहां बता दें कि 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए 01 नवम्बर को प्रचार का अंतिम दिन था और इस दिन संत राधिका मोहन स्वामी ने अपनी भविष्यवाणी के माध्यम से प्रदेश का आंकलन तय किया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही।
No comments:
Post a Comment