---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 1, 2020

अल्पसंख्यक विभाग समीर खान बने जिला सह प्रवक्ता


शिवपुरी
- कांग्रेस की नीति और कमलनाथ सरकार में किए गए जन सेवा कार्येां को जन-जन तक पहुंचाकर उसे जनता से जोडऩे के लिए महत्वपूर्ण पद प्रवक्ता और सह प्रवक्ता होता है ऐसे इस महती जिम्मेदारी को अल्प संख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष के द्वारा जिलाध्यक्ष हनीफ टोन की अनुशंसा पर नव युवा साथी समीर खान को जिला सह प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है। 

इस मनोनयन पर समीर खान ने समस्त जिला कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार माना है और विश्वास दिलाया है कि वह पार्टी के नियम निर्देशों के अनुसार जनता को कांग्रेस पार्टी की नीति से ना केवल अवगत कराऐंगें बल्कि लोगों को जिला सह प्रवक्ता के रूप में अपने पदीय दायित्व का निर्वाह करते हुए उन्हें कांग्रेस से जोड़ा जाएगा ताकि यह संगठन विस्तार कर मजबूत हो सके। 

यह मनोनयन मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मंजूरी पर अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष के अनुमोदन पर जिला अध्यक्ष हनीफ  खान टोनी ने युवा समीर खान को शिवपुरी जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का सह प्रवक्ता नियुक्ति किया है। समीर खान की नियुक्ति पर पूर्व पार्षद सफदर बेग मिर्जा, मोहम्मद हसन भद्दन जिला बक्फ कमेटी अध्यक्ष, कांग्रेस अमीन बाबा, अब्दुल रफीक अप्पल, जकी खान, प्रकाश सेन, बालकिसन, शुऐ, शिवम शर्मा, दिवस प्रसारिया, अविषेक पाल, सतवीर यादव, फरदीन खान, इमरान अन्नू, आरिफ  नेता, यूनुस खान, आसिफ  खान अरबाज एवम समस्त युवा मित्र मंडल ने समीर खान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

No comments: