---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, February 14, 2021

बच्चों द्वारा 42 किमी मैराथन में सीआईएटी स्कूल में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई


शिवपुरी
-पुलवामा शहीद दिवस के अवसर पर सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ  कैम्प, शिवपुरी के प्राचार्य मूलचंद पवार (पीएमजी) पुलिस महा निरीक्षक ने पुलवामा के शहीदों को याद कर कैंप में स्थित शहीद स्मारक पर  श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात फास्ट ट्रैक फिजिकल अकादमी शिवपुरी द्वारा आयोजित शहीदों को श्रदांजलि स्वरूप शहीद तात्या टोपे समाधि से 42 किमी का मैराथन का शुभारम्भ आई जी पी द्वारा किया गया जो कि शहीद तात्या टोपे समाधि से प्रारंभ होकर शिवपुरी.ग्वालियर फोरलेन एवं सीआरपीएफ  गेट होते हुए तात्या टोपे समाधि पर समाप्त हुआ। 

गौरतलब है कि आज ही के दिन 14 फरवरी 2019  को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पाक  समर्थित आतंकियों द्वारा कायराना हमला कर बस को आई ई डी से उड़ा दिया गया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जांबाज जवानों की शहादत हो गई थी जिससे पूरा देश में इस हमले के प्रति  गुस्सा भर गया था। सीआईएटी के प्राचार्य मूलचंद पवार (पीएमजी) पुलिस महा निरीक्षक ने कैंप स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर उन बहादुर जवानों को याद किया जिन्होंने देश की एकता अखंडता तथा आतंकवाद से लडऩे में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि यह देश उन वीर जवानों की शहादत को कभी नहीं भूल सकता है ,हमे एकजुट रहते हुए आतंकवाद से लड़ाई लडऩे की आवश्यकता है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना ही इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सुरेश कुमार यादव, कमांडेंट सहित अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

No comments: