Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 19, 2021

मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी आईसीयू की सुविधा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज का किया भ्रमण



शिवपुरी- 
मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भी अब आईसीयू की सुविधा शुरू की जा रही है। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शिवपुरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी जिले का प्रभारी बनाया गया है। उनके द्वारा लगातार स्थिति की समीक्षा की जा रही है। साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए जरूरी सुविधाएं भी तत्काल मुहैया कराई जा रही हैं। इसी क्रम में मंत्री श्रीमती सिंधिया द्वारा मेडिकल कॉलेज में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग किया गया है। मेडिकल कॉलेज में 40 बिस्तर का आईसीयू शुरू किया जाएगा। इसके लिए डॉक्टर्स की टीम लगातार कार्य कर रही है और यह आईसीयू  सुविधा आज से शुरू होगी। सोमवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने भी मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया और आईसीयू यूनिट इंस्टॉलेशन का कार्य देखा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment