---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 17, 2021

...टीकाकरण देने में आगे आए पत्रकार



शिवपुरी-
 कोरोना काल में पत्रकार भी अपने कार्य के प्रति जबाबदेह हैऐसे में पत्रकार भी स्वयं की रक्षा को लेकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त पत्रकार कोरोना वैक्सीनेशन कराकर इस कोरोना बीमारी से अपना बचाव कर रहे है। इसी क्रम में मंगलम संस्था के परिसर में आयोजित टीकाकरण शिविर में पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार अभय कोचेटा के द्वारा भी कोरोना वैक्सीनेशन में अपना योगदान दिया गया और उन्होंने कोरोना का टीका लगवाकर आमजन को संदेश दिया कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन जरूर कराऐं और जो लोग 45 वर्ष से अधिक के हैं उसमें शामिल महिला-पुरूष आदि अपना कोरोना का टीका अवश्य लगवाऐं साथ ही पत्रकारों से भी अपील की कि जो भी पत्रकार साथी 45 वर्ष से अधिक के हो चुके है वह भी संबंधित टीकाकरण शिविर स्थल पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना बचाव में अपना योगदान दें।

कोरोना के विरूद्ध जंग में वालंटियर निभा रहे हैं अपनी भूमिका


शिवपुरी-
कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर स्तर पर शासन प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए बचाव के प्रयास जारी हैं। कोरोना के विरुद्ध जंग में जन अभियान परिषद के वालंटियर भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना वालंटियर गांव एवं शहर में लोगों को मास्क लगानेए सोशल डिस्टेंस का पालन करने और टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।


जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान के लिए कोरोना वालंटियर बनाए गए हैं। यह गांव.गांव में कोविड के दिशा निर्देश एवं गाइडलाइन के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन, मास्क वितरण दीवार लेखन एवं अन्य गतिविधि द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रस्फुटन समितियां बीएसडब्ल्यू के छात्र.छात्राएं नवअंकुर संस्थाएं आदि के सहयोग से किया जा रहा है। 

ब्लॉक शिवपुरी में दिनेश रावत, ब्लॉक नरवर के ग्राम मगरौनी में बीएसडब्ल्यू विद्यार्थी भावना मिश्रा ने दीवार लेखन किया। विकासखंड कोलारस के वॉलिंटियर्स बृजेश कुशवाह लोगो को मास्क के प्रति जागरूक कर रहे हैं। विकासखंड बदरवास में  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी श्रीमती गीता लोधी द्वारा टीकाकरण में सहयोग किया जा रहा।

No comments: