अब तक ना तो सर्वे हुआ और ना ही मिली आर्थिक सहायता, पीडि़ता ने लगाई कलेक्टर से गुहारशिवपुरी- प्राकृतिक आपदा के रूप में आई बाढ़ से मनियर निवासी दीपक पुत्र स्व.रोशन लाल रजक की घर में रखी 4 ट्राली प्याज जहां पानी की चपेट में आने से पूरी तरह से खराब हो गई तो वहीं दूसरी ओर इस बाढ़ में घर में रखा घर-गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया। करीब 1 लाख रूपये हुए इस नुकसान की अब तक ना तो प्रशासनिक टीम द्वारा तैनात सर्वे टीम करने यहां आई और ना ही पीडि़त को आर्थिक सहायता शासन द्वारा मुहैया कराई। ऐसे में जिला कलेक्टर से पीडि़त नव युवक ने सर्वे कराकर हुए नुकसान को लेकर आथिक सहायता की गुहार लगाई है।
मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे फरियादी दीपक पुत्र स्व.रोशन लाल रजक ने बताया कि बीती 2-3 अगस्त को आई प्राकृतिक बाढ़ आपदा से वह व उसका परिवार भी प्रभावित हुआ है। यही वजह है कि इस बाढ़ में मनियर में रहने वाले दीपक के घर में रखी 4 ट्रॉली प्याज पूरी तरह से खराब हो गई वहीं तो वहीं घर में रखा गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
दीपक के अनुसार मनियर तालाक ओवरफ्लो हुआ तो यह पानी उसके घर में भी आ गया जिससे मनियर तालाब के इस पानी घर में रखी प्याज सहित खाने-पीने का सामान, ओढऩे-बिछाने के कपड़े, पंखा, टीव्ही, बक्सा आदि सामान बुरी तरह से नष्ट हो गया है जिससे प्रार्थी दीपक व उसके परिजन को रहने के लिए भी अब पर्याप्त जगह नहीं है। इस बाढ़ से वह बुरी तरह प्रभावित हुए है बाबजूद इसके शासन द्वारा तैनात सर्वे दल की टीम अब तक इस परिवार तक नहीं पहुंचा और ना ही सर्वे हो सका जिसके चलते आज भी यह परिवार जिला कलेक्टर से अपने घर में हुए बाढ़ आपदा को लेकर सर्वे कराकर आर्थिक सहायता की मांग कर रहा है।
No comments:
Post a Comment