शिवपुरी- जिला चिकित्सालय में झींगुरा निवासी कायरव पुत्र बंटी धाकड़ उम्र उम्र 1 वर्ष 6 माह एवं देवब्रत यादव पिता कृष्णभान उम्र 2 वर्ष जो कि थैलीसीमिया रोग से पीडि़त है इन बच्चों दोनों बच्चों का यूं तो इलाज करीब एक वर्ष से दिल्ली में चल रहा है लेकिन जब गत दिवस इन्हें रक्त की आवश्यकता हुई तो जिला अस्पताल में पदस्थ लैब टैक्नीशियिन कृष्णा गुप्ता व मोहित गुप्ता के द्वारा आगे आकर इन बच्चों के लिए अपना रक्तदान किया।
यहां जानकारी लगी थी कि बच्चों के पिता बच्चों के लिए रक्तदान के लिए इधर-उधर परेशान हो रहे है जब यह जानकारी रक्तदान करने वाली संस्था जय माई मानव सेवा समित को लगी तो संस्था के द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप पर एक मार्मिक संदेश भेजा गया जिसे देखते हुए तुरंत अस्पताल के लैब टैक्नीशियन कृष्णा गुप्ता व मोहित गुप्ता के द्वारा रक्तकोष कक्ष में पहुंचकर थैलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान किया गया।
बताना होगा कि जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी अध्यक्ष अमित गोयल सेठ के द्वारा अब तक शिवपुरी के 32 थैलेसीमिया बच्चों की रक्त उपलब्ध कराने का अनूठा कार्य किया गया है और यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा, स्वयं अमित गोयल सेठ के द्वारा इस भयंकर जानलेवा बीमारी थैलेसीमितया से पीडि़त परिवार व जरूरतमंद को रक्त दिलाने की जिम्मेदारी ली है। थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को हर 15 से 20 दिन के बीच में इनको ब्लड लगता है जिस पर दोनो रक्तबीर लैब टेक्नीशियन कृष्णा गुप्ता और मोहित परिहार इन दोनों ने ब्लड डोनेट कर अपना फर्ज निभाया। इसके लिए जय माई मानव सेवा समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment