शिवपुरी- समाजसेवी संस्था रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा संस्था के गोद लिए एकीकृत शाला शास.कन्या माध्यमिक विद्याल पुरानी शिवपुरी के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष जैन व सचिव सुशील गोयल एवं इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती रेणु सांखला व सचिव श्रीमती नीतू गोयल के द्वारा संयुक्त रूप से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित झण्डावंदन कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी व इनरव्हील क्लब सदस्यों ने मिलकर राष्ट्रगान का गायन किया तत्पश्चत मिष्ठान वितरण कर विद्यालय स्टाफ व संस्था पदाधिकारी व सदस्यों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डॉ.एम.डी.गुप्ता, डॉ.सुशील वर्मा, सुबोध अरोरा, सर्वेश अरोरा, मनोज मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, डॉ.ओ.पी.शर्मा, लव अग्रवाल, संकेत गोयल सहित इनरव्हील क्लब की अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब सचिव सुशील गोयल के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment