शिवपुरी- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में मध्यदेशीय अग्रवाल समजा के द्वारा बड़े उत्साह और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन धर्मशाला प्रांगण में किया गया। यहां मुख्य रूप से धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन व मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य समाजबन्धुजनों के द्वारा मिलकर ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन प्रतिमा को स्वच्छ कर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया गया तत्पश्चात झंडावंदन हुआ। इस अवसर पर कई समाजजनों ने 15अगस्त को लेकर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने संक्षिप्त उद्बोधन दिए और देश की आजादी किस तरह मिली इसे बड़े ही सरल तरीकों से समझाया। इस दौरान समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल द्वारा आजादी के लिए संघर्ष कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद किया गया और उनकी स्मृतियों को संजोते हुए आजादी के तराने के रूप में अपने भाव विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि सहित सैकड़ों की संख्या में समाजबन्धु मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर समाजजनों के लिए विभिन्न वैरायटियों से युक्त स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई जिसे समाजजनों के द्वारा सराहा गया।
No comments:
Post a Comment