ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के कार्यक्रम में वक्ताओं ने घर परिवार टूटने पर जाहिर की चिंताशिवपुरी। अपने बच्चों और परिवार को संस्कारित करना प्रत्येक माता.पिता का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। समाजसेवा की शुरूआत यहीं से होती है। परिवार यदि बचे रहे तो समाज और राष्ट्र बचा रहेगा। उक्त उदगार भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के वार्षिक कार्यक्रम में अतिथि की हेसियत से व्यक्त किए।
समारोह में संघ के पदाधिकारी विपिन शमा, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. गोविंद सिंह, मंगलम के सचिव राजेंद्र मजेजी, पत्रकार अशोक कोचेटा और मंगलम के संचालक डॉ.अजय खैमरिया मंचासीन थे। जिन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति और इसके समन्वयक एसकेएस चौहान की भूरि.भूरि सराहना की। कार्यक्रम में मध्यांचल ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत हुए तथा पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों का शॉल और श्रीफल से सम्मान हुआ। वहीं बैंक की सेवा से निवृत हुए एसकेएस चौहान ने मंचासीन अतिथियों की साक्षी में समिति के कार्यो का नई युवा टीम को हस्तांतरण किया। समारोह में मुख्य रूप से परिवारों के टूटने पर वक्ताओं द्वारा चिंता व्यक्त की गई।
संघ के पदाधिकारी विपिन शर्मा ने अपने प्रेरक उदबोधन में बताया कि यदि हम 24 घंटे में एक या दो घंटे निकालकर अपने बच्चों को दें और उनका मार्गदर्शन करें तो कभी परिवार टूटने की नौबत नहीं आएगी। मंगलम संचालक डॉ.अजय खैमरिया ने अपने संबोधन मेें मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया और उन्होंने विशेष रूप से संघ की सेवा से जुड़े पूर्व बैंककर्मी विपिन शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरक है। कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के समन्वयक एसकेएस चौहान उस समय भावूक हो गएए जब उन्होंने सम्मान के लिए मैसेंजर से अधिकारियों ने दीवान सिंह यादव को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन बैंककर्मी श्री जैन ने किया।
No comments:
Post a Comment