---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 18, 2021

लायनेय क्लब साउथ महिलाओं ने विभिन्न कार्यक्रम कर मिलकर मनाया तीज का त्यौहार


शिवपुरी
-समाजसेवा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक त्यौहारों को मिलकर समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा मनाया जाता है। इसी क्रम में लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ की अध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल व सचिव श्रीमती वर्षा जैन के द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सेवा के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों को भी लायनेस क्लब के द्वारा  महिलाऐं मिलकर मनाती है। 

इसी क्रम में स्थानीय होटल कैसले इन फिजीकल रोड़ पर लायनेस क्लब की महिला पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर तीज का त्यौहार मनाया और हरियाली महोत्सव के रूप में हरे रंग के वस्त्रों को धारण कर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर तीज का त्यौहार मिलकर मनाया। इस अवसर पर अनेकों प्रतियोगिताऐं भी आयेाजित की गई जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक-दूसरे को तीज के अवसर पर बधाई शुभकामनाऐं देते हुए तीज के त्यौहार के महत्व पर कई महिलाओं ने अपने विचार भी व्यक्त किए। इस दौरान पूजा, पाठ व अन्य सामग्रीयों से युक्त यह कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें विशेष थीम पर आयोजित कार्यक्रम में लायनेस क्लब की महिलाओं ने अपनी ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी। अंत में संस्था सचिव श्रीमती वर्षा जैन के द्वारा सभी लायनेस महिलाओं के इस कार्यक्रम में भागीदारी करने को लेकर आभार व्यक्त किया गया।

No comments: