---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 18, 2021

बाढ़ पीडि़तों की मदद में सफा बैतुलमाल संस्था ने बांटी सामग्री व कराया भोजन


शिवपुरी
-बाढ़ पीडि़तों की मदद को लेकर सेवाभावी मुस्लिम समाज का संगठन सफा बैतुलमाल संस्था के द्वारा बाढ़ पीडि़तों की मदद को लेकर आगे आया है। यहां संस्था के द्वारा कोलारस क्षेत्र के ग्राम बरोदा सहित नीमडांढ़ा, भड़ौता तहसील आदि क्षेत्रों में बाढ़ पीडि़तों की मदद की गई और इन्हें जरूरतमंद सामग्री वितरण के साथ-साथ इन सभी बाढ़ पीडि़तों के लिए संस्था सफाबैतुलमाल की ओर से भोजन भी कराया गया। 

कार्यक्रम में सेवा कार्य करते हुए संस्था के द्वारा करीब 200 लोगों को भोजन कराने के साथ-साथ महिला, पुरूष व बच्चों के लिए एकत्रित कपड़ों का वितरण किया गया व अन्य 500 लोगों को दूरस्थ ग्रामीण अंचल में रह रहे शरणार्थियों को भी भोजन कराया गया। बताना होगा कि सफा बैतुलमल संस्था के द्वारा पूर्व में भी 8 अगस्त खदान क्षेत्र मझेरा व नीमडाढ़ा नरवर में लगभग सैकड़ों लोगों को खाना वितरित किया गया था। बताना होगा कि प्राकृतिक आपदा और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी मुस्लिम समाज के सेवाभावी सफा बैतुलमाल संस्था के द्वारा लगातार सेवा कार्य किए गए और लोगों व जरूरतमंदों के बीच उन्हें खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामग्री का समय-समय पर वितरण किया गया।

No comments: