---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 18, 2021

चोरों ने चोरी की नीयत से एटीएम को धमका कर उड़ाया, सड़क पर बिखरे लाखों रुपए


शिवपुरी/करैरा
। जिले के करैरा तहसील में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने मंगलवार-बुधवार की रात फूटा तालाब रोड पर लगे एटीएम बूथ में ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट होते ही चोर डर गए और मौके से भाग गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां उन्हें एटीएम का मलवा व 6 लाख से अधिक नोट बिखरे मिले। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि जब वह रात्रि गश्त पर थे तो उन्हें ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम का मलवा पड़ा था और नोट बिखरे हुए पड़े थे। करीब 6 लाख 72 हजार से अधिक नोट मिले और 28 हजार रुपए कटे-फटे मिले। मामले को लेकर एसडीएम करैरा जीडी शर्मा का कहना कि कि पुलिस गश्त के दौरान एक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। हो सकता है कि पुलिस को आता देख चोर भाग गए हों। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग दिख रहे हैं, लेकिन रात होने के कारण उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं। मामले को लेकर फॅरेंसिंग टीम को मौका मुआयना कराकर मामला विवेचना में ले लिया है।

No comments: