बताई समस्याओं का मौके पर ही किया निराकरणशिवपुरी-आज राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, अनिल मलाबरीया जिला उपाध्यक्ष, भूपेंद्र माहौर राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी के द्वारा मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पाण्डे से मुलाकात कर समस्याओं के निवारण हेतु एक लिखित आवेदन सौंपा गया। राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रघुवंशी द्वारा प्रमुख समस्याओं के बारे में बताया गया कि वर्तमान में प्रमुख रूप से वेतन का ना मिल पाना तथा ट्रेजरी कोड बनवाने हेतु संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं आहरण संवितरण अधिकारीयों को ट्रेजरी कोड बनवाने हेतु आदेशित किए जाने का आग्रह किया।
जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिले के समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों एवं आहरन संवितरण अधिकारियों को आदेश निकाला गया, चूँकि जिला शिक्षा अधिकारी, जिलाधीश के साथ चले गए, इसलिए आदेश पर हस्ताक्षर नहीं हो सके हैं, बुधवार को आदेश पर हस्ताक्षर हो जाएंगे इस आदेश को राज्य कर्मचारी संघ सहित समस्त कर्मचारी अपने स्तर पर निकाल कर संबंधित अधिकारियों को अवगत करावे ताकि समस्या से निजात पाया जा सके।
वहीं दूसरी ओर जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती छवि जैन से राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा निवेदन किया गया कि इस माह बिना अपडेशन के वेतन दीया जाना सुनिश्चित करें क्योंकि रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है उन्होंने निवेदन को स्वीकार किया और मौके पर ही कई बिल वेतन के निकाले गए लेकिन यह सब अगले माह नहीं हो सकेगा। जिला कोषालय अधिकारी द्वारा बताया गया की अगली बार हम संबंधित डी डी ओ से 50: अपडेशन का प्रमाणीकरण लेंगे तभी वेतन मिल सकेगा।
No comments:
Post a Comment