शिवपुरी- नशा एक जानलेवा रोग है और इस रोग से मेरे पुत्र को जबरन धमकाकर नशा कराने का प्रयास मोहल्ले के ही कुछ आवारा किस्म के लोग कर रहे है ऐसे में इन लोगों के इस आपराधिक रूप से धमकाने के मामले को लेकर उचित कार्यवाही की जावे ताकि आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। यह विपदा सुनाई न्यू ब्लॉक निवासी फरियादी कीर्ति पत्नि स्व.शिशुपाल सिंह तोमर ने जिन्होंने थाना प्रभारी कोतवाली को अपने पुत्र को मोहल्ले के कुछ लोगों के द्वारा जबरन नशा कराने को लेकर धमकी देकर डराया धमकाया जा रहा है। इस मामले में पीडि़ता ने कुछ लोगों के नाम दर्ज शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।मोहल्ले के लड़के करते हैं नशा!
शिकायती आवेदन में फरियादी कीर्ति तोमर ने थाना प्रभारी को बताया है कि न्यू ब्लॉक में जहां उनका निवास है वहां मोहल्ले के ही भोलू लोधी, फरदीन खान, राज मच्छी के द्वारा आए दिन मोहल्लेवासियों को परेशान किया जाता है और अब मेरे पुत्र को जबरन नशा कराने को लेकर डराया-धमकाया जाता है व मेरे घर पर आकर गाली-गलौज भी करते है, नशा करने के लिए उपरोक्त भोलू, फरदीन व राज मच्छी के द्वारा पैसों की मांग भी की जाती है और यह सभी लोग यहां शराब, स्मैकिंग जैसे घातक नशा कर क्षेत्र को बदनाम कर रहे है।
जब फरिायदी कीर्ति अपने पुत्र को इन नशा करने वालों से दूर करती हैं तो यह लोग महिला को ही डरा-धमकाकर पुत्र को जबरन अपने पास बुलाते है हांलाकि कीर्ति ने बताया कि पहले पुत्र इन लोगों की गलत संगत में पड़ गया था लेकिन अब हालात बदल गए है वह प्रायवेट जॉब कर घर का खर्चा चला रहा है लेकिन उपरोक्त लोग आज भी उसके पुत्र को डरा-धमकाकर नशा करने को लेकर परेशान कर रहे है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment