---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 22, 2021

प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण में बदलते समय की मांग है इलेक्ट्रॉकि वाहन : सांसद डॉ.के.पी.यादव


सांसद, कलेक्टर, एसपी व कमाण्डेट ने मिलकर जेएमके ग्रुप के कानईनेटिक शोरूम का किया शुभारंभ

शिवपुरी-एक ओर जहां हम पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेकों कदम उठाकर संरिक्षत करने का काम करे है तो वहीं अब दुपहिया वाहनों के द्वारा भी प्रदूषण और प्राकृतिक पर्यावरण भी संरक्षित हो सकेगा, जेएमके ग्रुप की काईनेटिक कंपनी के द्वारा मानकों के अनुरूप ऐसे वाहनों की श्रृंखला का निर्माण किया गया है जिससे ना तो प्रदूषण फैलेगा और ना ही प्रकृतिक को नुकसान होगा और इससे बढ़ते हुए पेट्रोल से भी राहत मिल सकेगी जहां अब इलेक्ट्रिक वाहन प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण के रूप में बदलते समय की मांग है। उक्त उद्गार व्यक्त किए गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी.यादव ने जो स्थानीय ग्वालियर वायपास पर नव निर्मित जेएमके ग्रु़प के नवीन  काईनेटिक इलेक्ट्रिक वाहन के शोरूम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों को इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता और उसके लाभ के बारे में बता रहे थे। 

इस दौरान सर्वप्रथम सांसद डॉ.के.पी.यादव का काईनेटिक शोरूम के प्रबंधक राम यादव व उपेन्द्र यादव के द्वारा आगवानी की गई व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व सीआरपीएफ सीआईएटी कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी आदि भी शामिल रहे जिन्होंने इस अभिनव पहल को सराहा और आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता को लेकर इस खुले शोरूम प्रबंधन को बधाईयां प्रेषित की। कार्यक्रम में शोरूम प्रबंधकों के माता-पिता व परिजन भी शामिल हुए जिन्होंने अतिथिद्वयों के साथ मिलकर फीता काटकर इस शोरूम का शुभारंभ किया। 

इस दौरान सांसद डॉके.पी.यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष ने इलेक्ट्रिक वाहनों की सवारी भी की और लोगों को संदेश दिया कि वह अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर इसकी उपयोगिता को समझें और आने वाले समय में अब इन्हीं वाहनों की डिमांड होगी इसलिए अभी से इन्हें लेकर इनकी उपयोगिता को पहचानें ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा ले सकें। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन शोरूम प्रबंधक उपेन्द्र यादव व राम यादव के द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान एसडीएम अरविन्द वाजपेयी,सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, मुकेश सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद रामसिंह यादव, किसान संघ जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव बंटी भैया,  बजरंग दल के पदािधकारी नरेश ओझा, पवन शर्मा भाटी, अनिल पाराशर, मुकेश रघुवंशी आदि सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

No comments: