---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 10, 2021

सेवा सप्ताह कल्याणम् में लायन्स क्लब की महिलाओं ने की सहभागिता, सफल बनाया सप्ताह


शिवपुरी
- लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह कल्याणम् के सफल आयोजन में लायन्स क्लब की महिलाओं ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए सहभागिता प्रदान की और समस्त महिलाओं ने सातों दिनों तक सेवा सप्ताह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सेवा सप्ताह को सफल बनाया 

लायन्स क्लब साउथ के इस सेवा सप्ताह में श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती ऋतु गोयल सहित श्रीमती रूचि जैन, तरन अग्रवाल, अल्का जैन, अनिता गुप्ता, ऊषा मंगल, सिम्मी जैन, मीरा पोद्दार, आरती शर्मा, पूजा वर्मा, सुरेखा बीसानी, सुषमा गोयल, सुमिता अग्रवाल, अनिता ऋषिश्वर, नीलम बीसानी, निशा गुप्ता, शोभा जैन, प्रियंका भार्गव का योगदान रहा  

जिन्होंने सभी सेवा गतिविधियों में भाग लेकर अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए सेवा सप्ताह को सफल बनाया। सेवा सप्ताह के तहत लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा सेवा सप्ताह में जागरूकता रैली में शामिल होकर, रिलिीविंग द हंगर, सेनेटरी पैड वितरण, स्पेशल एबल्ड डे, पीस पोस्टर, विजिट इन अ विलेज क्लीनलीशेन ड्राईव व क्लब फैलोशिप एण्ड पुलिस पर्सनल फैलिसिटेशन में शामिल होकर सभी आयोजनों में सौंपे गए दायित का निर्वहन किया और पूरे तन्मयता के साथ सातों दिन शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। 

लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स), सचिव हेमंत नागपाल व कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल के द्वारा लायन्स क्लब साउथ की महिलाओं के इस सेवा सहयोग व योगदान पर आभार व्यक्त किया।

No comments: