---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 24, 2021

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू पर प्रहार अभियान अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली


शिवपुरी
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू पर प्रहार अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में रविवार को रैली निकालकर जनजागरूकता के लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋ षिश्वर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.राजकुमार ऋ षिश्वर द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

इस अवसर पर जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला मलेरिया सलाहकार, एम्बेड परियोजना, नगरपालिका के अधिकारियों व उक्त विभाग के कर्मचारियों ने रैली में सहभागिता की। शहर के मुख्य मार्गो में भ्रमण करते हुए रैली के माध्यम से कर्मचारियों ने पेम्पलेट वितरण, माइकिंग, पोस्टर बैनर व नारे लगाकर जनसमुदाय को डेंगू से बचाव के उपाय की जानकारी दी तथा घरों व आसपास पानी जमा नहीं रखने तथा जमा पानी की निकासी एवं वर्तनो टंकी मटके, गमले, कूलर, कबाड़, टायरो में भरे पानी को खाली करने की समझाइश दी। 

डेंगू संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है जो हमारे घर व आसपास साफ व रोके गए पानी में अपनी वृद्धि करते है। डेंगू के प्रमुख लक्षण बुखार सिरदर्द, बदन दर्द होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में जांच कराये। डेंगू की जांच जिला चिकित्सालय शिवपुरी में नि:शुल्क उपलब्ध है।

No comments: