Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 24, 2022

प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु मतदानकर्मियों को पंचायत मुख्यालय तक ले जाने हेतु बसें लगाई गई


शिवपुरी-
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने हेतु प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। इसी क्रम में मतदान कर्मियों को पंचायत मुख्यालय तक ले जाने हेतु बसें लगाई गई है। उक्त बसें मतदान कर्मियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने हेतु निर्धारित किए गए स्थान से सुबह 5.30 बजे रवाना होंगी।  

प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु नियुक्त मतदान कर्मी संबंधित स्थान से जनपद पंचायत मुख्यालय खनियाधाना एवं बदरवास के लिए रवाना होंगे। निर्धारित स्थानों में पोहरी थाना वाहन क्रमांक एमपी33 पी0218, पिछोर थाना वाहन क्रमांक एमपी33 पी0665, एमपी33पी0512 एवं एमपी33पी0568, करैरा मण्डी प्रांगण वाहन क्रमांक एमपी33पी0665, एमपी07पी1185, एमपी33पी0761, एमपी33पी0566, एमपी33पी0598, एमपी33पी0540 एवं यूपी85एएफ9936, नरवर तहसील कार्यालय वाहन क्रमांक एमपी33पी0644, एमपी33पी0610, शिवपुरी बस स्टेण्ड वाहन क्रमांक एमपी33पी0682, एमपी33पी0683, एमपी33पी2286 एवं एमपी33पी0688, बदरवास थाना वाहन क्रमांक एमपी33पी0218, खनियांधाना थाना एमपी32पी0331 तथा कोलारस थाना पर एमपी09एफए4518 एवं एमपी41पी0875 वाहन उपलब्ध रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश शुक्ला ने भी निर्देश दिए हैं कि समय पर वाहन निर्धारित स्थान पर उपलब्ध रहें जिससे मतदान दलों को समय पर पहुंचाया जा सके।

No comments:

Post a Comment