Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 21, 2022

सीआईएटी सीआरपीएफ शिवपुरी संस्थान परिसर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस





शिवपुरी-
मानवता के लिए योग विषय पर आयोजित 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम स्थानीय बड़ौदी स्थित सीआरपीएफ सीआईएटी संस्था परिसर में संस्थान के प्राचार्य गिरीश कुमार शर्मा के निर्देशन में मनाया गया। इस दौरान यहां संस्था के कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव भी मौजूद रहे जिन्होंने थीम मानवता के लिए विषय पर प्रकाश डाला। इस तरह आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को संस्थान परिसर में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। 

यहां सीआईएटी संस्थान के प्राचार्य गिरीश कुमार पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बल के अधिकारियों और जवानो को संबोधित करते हुए योगा तथा योग के द्वारा अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी गई। सीआईएटी सीआरपीएफ स्कूल के मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी सुरेश कुमार यादव कमांडेंट ने भी योगा के द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से होने वाले लाभों के बारे में सभी को बताया तथा यह भी अवगत कराया कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है योग वह साधन है जिससे यह दोनो मिलते हैं तथा करें योग-रहें निरोग का नारा भी दिया तत्पश्चात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीआईएटी सीआरपीएफ शिवपुरी संस्थान के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और कार्मिक तथा उनके परिवार के सभी सदस्य योगा में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment