Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 11, 2022

देश के विकास हेतु जनसंख्या स्थिरीकरण आवश्यक : डॉ. चौहान


विश्व जनसंख्या दिवस पर हुए जिले भर में आयोजन

शिवपुरी-स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व जन संख्या दिवस जिले में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में समारोह पूर्वक मनाया गया। इसके साथ ही जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी विश्व जनसंख्या स्थिरता माह का शुभारंभ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चौहान एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया।

जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले में विश्व जनसंख्या स्थिरता माह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एनएस चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर एवं सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आंसदी से संबोधित करते हुए डॉ चौहान ने कहा कि बर्ष 2030 तक भारत जन संख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा, इस बजह से अब जन संख्या नियंत्रण की बात बंद करके जन संख्या स्थिरीकरण की बात की जा रही है। इसका अर्थ है अब जितनी जन संख्या है उतनी ही रहे उससे अधिक न बडने पाए। 

डॉ चौहान ने भारत में जनसंख्या नियंत्रण में पुरूष्ंाों का योगदान नगण्य मानते हुए कहा कि यदि परिवार नियोजन के साधन अपनाने का यदि किसी भी जबावदारी दिखाई दे रही है तो वह सिर्फ महिलाओं की छाया,अंतरा, माला एन, माला डी, कॉपर टी, एलटीटी सब महिलाओं के लिए हैं जबकि पुरूष नसबंदी का लक्ष्य ही कभी पूरा नही हो पाता है। यदि हर बर्ग हर धर्म एवं सम्प्रदाय से पुरूष भी परिवार नियोजन में योगदान देें तो जन संख्या स्थिर की जा सकती है। कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शीतल व्यास ने संबोधित किया।  

विश्व जन संख्या दिवस माह कार्यक्रम का संचालन डीईआईएम आरबीएसके अखिलेश शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन एलडीसी फार एमआईएस सुनील जैन ने किया। विश्व जन संख्या दिवस के अवसर पर पिछोर , करैरा, नरबर, में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा गांव-गांव में परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ एनएस चौहान, डॉ आरके चौधरी, डॉ संजय ऋषीश्वर, डॉ रोहित भदकारिया, डॉ शीतल व्यास, अखिलेश शर्मा, शेर सिंह रावत, सुनील जैन, कमल बाथम, सतेन्द्र शर्मा सहित आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

No comments:

Post a Comment