---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, March 10, 2023

सीआरपीएफ का नारी शक्ति संदेश, 13 मार्च को पोलोग्राउण्ड में दिखाए जाऐंगें साहसिक प्रदर्शन





महिलाओं को सुरक्षा बलों में सेवाऐं देने के लिए प्रेरित करेंगी महिला बाईकर्स, लगाई जाएगी हथियारों की प्रदर्शनी


शिवपुरी-शहर के बड़ौदी में संचालित सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीआरपीएफ सीआईएटी के द्वारा आगामी 13 मार्च को स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में बल की बाईकर्स महिला सुरक्षा बलों के द्वारा साहसिक प्रदर्शन दिखाए जाऐंगें तो वहीं अंतर्राष्ट्र्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यह बाईकर्स दिल्ली से जगदलपुर, छत्तीसगढ़ जा रही है जिनका आगमन 12 मार्च को शिवपुरी में हो रहा है। यह महिला बाइक दस्ता 13 मार्च को 4 बजे शिवपुरी जिला मुख्यालय पोलोग्राउण्ड मैदान आयेगी जहां  सीआरपीएफ के द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और महिलाओं के लिए सुरक्षा बलों में शामिल होने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान शिवपुरी के प्राचार्य/कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत सरकार के संदेश नारी शक्ति के प्रसार हेतु महिलाओं की मोटर साईकिल रैली जिसका नाम देश के हम हैं रक्षक है, को इंडिया गेट, नई दिल्ली से जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के मध्य आयोजित कर रहा है, जिसमें महिला सशक्तिकरण और उनका समावेश के संदेश को प्रसारित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य यह है कि देश के विभिन्न स्थानों पर यह महिलाओं-छात्राओं से मिलकर नथिंग इज इम्पोसिबल(कुछ भी असंभव नहीं) के संदेश को प्रसारित कर रही है। कमाण्डेट श्री थपलियाल ने बताया कि इस बाईकर्स के द्वारा सीआरपीएफ की महिला कार्मिक, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, नवयुवकों-युवतियों को सुरक्षा बलों में सेवाऐं देने के लिए प्रेरित करेंगी, यह बाईक रैली अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 09 मार्च से इंडिया गेट, नई दिल्ली से प्रारंभ होकर 25 मार्च को जगदलपुर छत्तीसगढ़ पहुंचेगी जहां सीआरपीएफ के 84 वे स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यकर्मों की श्रंखला का हिस्सा है। जिला मुख्यालय शिवपुरी के पोलोग्राउण्ड मैदान में यह बाईकस रैली आगामी 13 मार्च को सायं 4 बजे पहुंचेगी जहां इस कार्यक्रम में महिला बाईकर्स के द्वारा साहसिक प्रदर्शन किये जाऐंगें व हथियारों के साथ साहसी प्रदर्शन भी किए जायेंगे। इसके साथ ही सीआरपीएफ का महिला दस्ता राईफल ड्रील व महिला पाईप बैंड भी प्रस्तुति देगा। इस आयोजन में समस्त आमजन से भाग लेकर महिलाओं के साहसिक पराक्रम को देंखेगें और इन प्रदर्शनों से महिलाओं को सुरक्षा बलों में शामिल होने को लेकर प्रोत्साहन मिलेगा।

No comments: