Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 25, 2023

श्रीचित्रगुप्त मंदिर पर आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर



शिवपुरी-
आमजन की सेवा करते हुए श्रीचित्रगुप्ता मंदिर पुरानी शिवपुरी पर प्रति रविवार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कायस्थ समाजजनों के द्वारा प्रारंभ किया गया। जिसकी शुरूआत प्रथम नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को मंदिर परिसर में लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में कायस्थ समाज के ही डॉ.पी.के.खरे(पूर्व सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय शिवपुरी)के साथ डॉ.हरिओम श्रीवास्तव, डॉ.रामकृष्ण श्रीवास्तव, डॉ.अक्षिता श्रीवास्तव(दंत रोग विशेषज्ञ) डॉ.नीतेश श्रीवास्तव(होम्योपथिक) डॉ.माधव सक्सैना (पी. एच.सी. कमलागंज)की सेवाएं प्राप्त हुईं। 

इस अवसर पर सहयोग के रूप में श्रीमती इंद्रा तोमर, श्रीमती उत्तरा तिवारी के द्वारा (बॉडी स्कैनर जांच) की सेवाएं प्राप्त हुईं। शिविर में जो मरीज आए उनमें शुगर,वी पी, आंखों और अन्य शारीरिक रोग दर्द, नसों और मांस पेशियों के मरीजों ने नि:शुल्क जांच और परामर्श प्राप्त किया। सहयोगी दल के रूप में मधुर श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव क्षीर सागर, के.वी.श्रीवास्तव, सूरज सक्सैना, रूपेश श्रीवास्तव, भूपेन्द्र भटनागर, राजीव श्रीवास्तव, अनिल निगम, रामस्वरूप श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव (पंचायत), मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। मन्दिर सेवादार सहयोगियों ने बताया कि श्रीचित्रगुप्त मंदिर पर माह के दूसरे रविवार को ऐसे ही चिकित्सा शिविर और जनहित सेवाओं के कार्य निरन्तर आयोजित करते रहेंगे, साथ ही पूर्व से ही प्रति रविवार को शाम 6 बजे से 7 तक नि:शुल्क मोबाइल और एल.ई.डी. का प्रशिक्षण निरन्तर चल रहा है जिसमें उत्कृष्ट प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment