Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 15, 2023

युवा उत्सव प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का उचित माध्यम है- प्रहलाद भारती


नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी का जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न

शिवपुरी- युवा उत्सव युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का उचित माध्यम है। युवाओं को चाहिये कि अपने अन्दर छिपी प्रतिभाओं को इस तरह के कार्यक्रमों में प्रदर्शित कर आगे बढने का प्रयास करें, देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत के युवाओं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ साथ उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका दे  रहे है, युवाओं को चाहिये कि देश व प्रदेश सरकार की युवाओं के विकास की समस्त योजनाओं लाभ लेकर स्वयं के विकास के साथ देश के विकास मे भी अपना योगदान दें। उक्त उद्बोधन दिए राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने जो स्थानीय मानस भवन परिसर में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा भी मौजूद रहीं जिन्होंने युवा उत्सव कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को संबोधित किया। उपनिदेशक एस.एन.जयन्त ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के निदेशनुसार सम्पूर्ण भारत में प्रधानमंत्री के पंच प्राण की विषय वस्तु को लेकर जिला स्तर से लेकर राज्य व राष्ट्र स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आज मानस भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 के तहत भाशण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, युवा लेखन कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व सामुहिक नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके तहत विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान दिये जायेगे व उन्हे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का भी मौका मिलेगा। श्री जयन्त ने कहा जिला स्तरीय युवा उत्सव मे शिवपुरी जिले के समस्त विकास खण्डों के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया है। 

विशेष अतिथि गायत्री शर्मा ने कहा कि आज भी प्रत्येक क्षेत्र में अनेक प्रतिभायें है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिलने के कारण आगे नही बढ पाती है। हमें चाहिये कि हम छिपी हुई प्रतिभाओं आगे लाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर करते रहें। 
नवनीत सैन ने कहा कि वर्तमान में देश में युवाओं की आवादी अधिक है व युवा राजनैतिक क्षेत्र में भी आगे बढ रहे है युवा शक्ति पर ही देश की निगाहें टिकी हुई है इसलिये युवाओं को जागरूक होकर देश के विकास में योगदान देना चाहिये। इस दौरान अन्य वक्ताओं द्वारा भी कार्यक्रम में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।

इससे पहले शुभारम्भ सत्र में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के.जैन पूर्व बैंक प्रबंधक त्रिलोचन जोशी विशेष आतिथ्य व जिला संगठक एनएसएस डॉ.श्याम सुन्दर खण्डेलवाल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर मालार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया। 

इन विजेताओं को किया पुरूस्कृत
कार्यक्रम के अन्त में जिला स्तरीय युवा उत्सव में विजेता प्रतिभागियों भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा पाल द्वितीय योगिता श्रीवास्तव, तृतीय प्रिन्सी गोयल, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम अनस उल खान, द्वितीय जीशान खान  तृतीय तृप्ति कुशवाह, मोबाइल फोटो ग्राफी में प्रथम मुकुल नामदेव, द्वितीय राहुल चौरसिया, तृतीय विकास उपाध्याय, कविता पाठ में प्रथम मनस्वी जोशी, द्वितीय हर्षिता मिश्रा, तृतीय  शैव्या जैन, समूह नृत्य में प्रथम, स्नेह कोर्कू ग्रुप द्वितीय वंशिका शिवहरे ग्रुप, तृतीय शिवानी शर्मा ग्रुप व  सात्वना पुरुस्कार शिवानी महिजन ग्रुप व शिवानी चन्देल ग्रुप को नगद पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

No comments:

Post a Comment