Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 31, 2023

सेवारत सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का शीघ्र निपटारा करें प्रशासन : वेटरन चन्द्रप्रकाश शर्मा



प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान कर भूतपूर्व सैनिकों की बताई समस्याऐं और मान-सम्मान प्रदान करने की मांग

शिवपुरी -इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए और भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए मांग की है कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं और सेवारत सैनिकों की समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र निपटारा करें। भूतपूर्व सैनिक कठिन परिस्थितियों में देश का मान, सम्मान, तिरंगे की शान तथा नेशन फर्स्ट आगे रखता है वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को भूल जाता है सैनिक को छुट्टी आने में भी परेशानी होती है समय पर छुट्टी नहीं मिलती है। इसलिए जब वह अवकाश पर आता है, तो दफ्तरों के चक्कर लगाता रहता है, उसके पास अपने बच्चों और परिवार को देखने का टाइम नहीं मिलता है। इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि सैनिकों के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करें।

इसी संदर्भ में इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी मप्र ने एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी संजीव मुले, डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य का सम्मान किया और उन्हें सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराया। एडीएम विवेक रघुवंशी से मिलकर सैनिकों के असलाह के संबंधित परेशानियां की चर्चा की। मीटिंग में फैसला किया गया कि रिटायरमेंट आने वाले सैनिकों का सम्मान शोभा यात्रा निकालकर करेंगे। इस संदर्भ मे राजपूत रेजीमेंट से 26 साल सर्विस के बाद रिटायर हुए हवलदार मनोज दीक्षित के शिवपुरी आगमन पर सम्मान यात्रा ग्वालियर बायपास से माधव चौक, गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड, नवाब साहब रोड होती हुई उनके घर पर पहुंचेगी। वहां सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी है सभी भूतपूर्व सैनिक स्वागत सारोह में हिस्सा ले। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा,  वेटरन कैलाश जादौन, वेटरन धर्मेंद्र सिंह राजावत वेटरन बृजेश कुमार राजावत ने अपने विचार व्यक्त किये।

No comments:

Post a Comment