---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 23, 2023

ओम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहली बार दूरबीन द्वारा पित्त की थैली से निकाली पथरी, ऑपरेशन हुआ सफल


शिवपुरी-
शहर के झांसी शिवपुरी रोड स्थित वेटरनरी हॉस्पिटल के सामने संचालित ओम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीज की पित्त की थैली में पथरी का दूरबीन से ऑपरेशन कर छोटे-छोटे टुकड़े सफलतापूर्वक निकालकर सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। ओम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के संचालक डॉक्टर अनिल गोस्वामी ने बताया कि मरीज जुली रावत काफी दिनों से पथरी से परेशान थी, ओम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज में पदस्थ सर्जन डॉक्टर अनंत राय कुंडे से सलाह ली और महिला मरीज की पित्त की थैली से दूरबीन द्वारा ऑपरेशन सफल हुआ है।

विगत कुछ दिन पहले हुआ था ओम मल्टीस्पेशलिटी का शुभारंभ
करीब 20 दिन पहले शिवपुरी झांसी रोड स्थित वेटरिनरी हॉस्पिटल के सामने ओम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ था अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, आधुनिक तकनीकी के आधार पर दो ऑपरेशन थिएटर, प्राइवेट वार्ड, जनरल मेल और फीमेल वार्ड सहित अटेंडर को उत्तम बैठने की व्यवस्था है। सफल ऑपरेशन में सर्जन डॉक्टर अनंत राय कुंडे, डॉ.अनिल गोस्वामी,डॉ पुष्पेंद्र तोमर एनेस्थीसिया, डॉ देव ओटी टेक्नीशियन,राहुल गोस्वामी नर्सिंग इंचार्ज,नर्सिंग स्टाफ निशा बानो की भूमिका रही। सफल ऑपरेशन के बाद हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर अनिल गोस्वामी ने सर्जन डॉक्टर और समस्त स्टाफ एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

No comments: