---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 13, 2023

पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा लगाया गया पेंशनर्सों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर


शिवपुरी-
जिला मुख्यालय पर पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शिवपुरी के तत्वावधान में नाई की बगिया स्थित सुखदेव हॉस्पिटल में पेंशनर्सों के लिए आयोजित नि:शुल्क डायबिटीज एवं थायराइड मेडिकल कैंप प्रात: काल 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपन्न हुआ। शिविर के प्रारंभ में भगवान श्रीगणेश का पूजन पेशनर्स एसोसिएशसन के जिला अध्यक्ष अशोक सक्सेना सहित संरक्षक मंडल के सदस्य आरडी शर्मा, एमएम शर्मा, बी.डी.शुक्ला, के. एन.गौड़, आरबी भटनागर, एमपी शर्मा,  पुलिस पेंशनर संघ के गौरी शंकर शर्मा एवं एसबीआई बैंक यूनियन के संजय वर्मा ने किया। 

कैंप में 90 रोगियों का क्रम से चेकअप डॉ वीके शर्मा अध्यक्ष जन कल्याण परिषद समिति द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष आरके गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष हरिदास माहौर सुखदेव हॉस्पिटल के स्टाफ मेंबर दशरथ दांगी एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से कराया गया, जिसमें सर्वप्रथम सभी का ब्लड प्रेशर और  वेट नाप कर शुगर टेस्ट किया गया। उपचार डॉक्टर दीपक गौतम एमबीबीएस डीडीएम एफआईडीएम डायबिटीज एवं थायराइड स्पेशलिस्ट द्वारा किया गया जिसमें 13 बांछित रोगियों की ईसीजी एवं 07 लोगों की थायराइड की जांच कराई गई। शिविर में पधारे रोगियों द्वारा डॉक्टर दीपक गौतम के व्यवहार एवं उपचार की प्रशंसा के साथ व्यवस्थाओं के प्रति अत्यंत संतोष व्यक्त किया गया, जिस हेतु आभार पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना द्वारा व्यक्त किया गया है।

No comments: