---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 17, 2023

समाजसेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करें नवगठित कार्यकारिणी पदाधिकारी : राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहन राठौर राजगढ़ वाले



राठौर समाज जिला शिवपुरी की समिति का गठन शपथ ग्रहण समारोह एवं संगोष्ठि का हुआ आयोजन

शिवपुरी- समाजसेवा के लिए किसी अवसर की तलाश नहीं होती लेकिन जब हम सामाजिक रूप से अपनी जिम्मेदारी ग्रहण करते है तो हमारा भी यह दायित्व होना चाहिए कि हम समाजसेवा के लिए समर्पित भाव से मिलकर कार्य करेंगें, इसलिए नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी यह संकल्पित हो कि वह समाज के लिए सर्वस्व भाव से सेवा के कार्येां में आगे आकर मिलकर कार्य करेंगेंं। यह आह्वान किया राठौर समाज के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहन राठौर (राजगढ़ वाले) जिन्होंने नवगठित राठौर समाज की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में अपना संबोधन देते हुए कार्यकारिणी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया। 

इस अवसर पर राठौर समाज का यह शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय राधिका पैलेस में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ जिसमें समाज सेवी माखन लाल राठौर पूर्व विधायक, दामोदर राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष ऊं नम: शिवाय, बाबूलाल चौधरी, रामजीलाल मेहते, चिमनलाल मेहते, रमेशचन्द फतेहपुर की उपस्थिति में अशोक राठौर अध्यक्ष जिला राठौर समाज शिवपुरी की 101 कार्य समिति सदस्यों को शपथ दिलाई तथा नियुक्ति पत्र दिये गये। जिला महामंत्री मुकेश राठौर, मोहन राठौर ने बताया कि इस अवसर पर जिला समिति द्वारा समाज हित में अनेक निर्णय लिये गये जिसमें विशेष रूप से आगामी दिसम्बर माह में संभागीय परिचय सम्मेलन, फरवरी 2024 में सामूहिक विवाह सम्मेलन, शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किये जायेंगे। 

समाज के राजाराम राठौर, महेश राठौर, मंगल सिंह, करण राठौर ने भी सामाजिक विकास को लेकर प्रस्ताव रखे जो समिति द्वारा सर्व सम्मति से पारित किये गये। साथ ही दामोदर राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहन राठौर (राजगढ़ वाले)के द्वारा समस्त कार्यसमिति के सदस्यों को पदों पर कार्य करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में रामेश्वर राठौर, रवि, ओमप्रकाश, नारायण मुडेरी, हरीबाबू चौधरी, ब्रजमोहन ठाटी वाले, हरीश राठौर, लखन लाल राठौर करैरा, हजारी लाल कोलारस, बृजेश पोहरी, ओमप्रकाश मगरौनी वाले, हरीराम, रामजीलाल ददौई वाले, पंकज राठौर, मुकेश जवाहर कालोनी, पवन, विनोद चौधरी, महेन्द्र राठौर, सुरेश, सूबेदार, विकास, रामेश्वर, पुष्पेन्द्र राठौर, सुरेश चौधरी सहित अनेक समाज सेवीयों ने समाजसेवा करने की शपथ ली।

No comments: