Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 11, 2023

मानव अधिकार किसी धर्म, जाति, लिंग, भाषा, क्षेत्र के आधार पर नहीं बल्कि नैसर्गिक रूप से प्राप्त होते हैं : अर्चना सिंह


मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में शास. महाविद्यालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

शिवपुरी-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश/सचिव अर्चना सिंह की अध्यक्षता आज सोमवार को विधि महाविद्यालय शिवपुरी में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में रोहित श्रीवास्तव ने मानव अधिकार के इतिहास एवं वर्तमान पर प्रकाश डाला। कु.सोनाली मेहरोलिया ने आतंकवाद और मूल अधिकार की विश्लेषणात्मक चर्चा की। तैयवा कुर्रेसी ने विभिन्न सामयिक घटनाओं के परिणामस्वरूप कितने प्रतिशत मूल अधिकरों का उल्लंघन होता है आंकड़ों के सहित सुझाव प्रस्तुत किये। वहीं सौम्या गौतम ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित की गई इस वर्ष की थीम प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र और सुरक्षित हो पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक कुरूतियों के परिणामस्वरूप होने वाले मानव अधिकारों पर प्रकाश डाला एवं हर्षवर्धन गौड ने संक्षिप्त में मानव अधिकारों की जानकारी दी।

विभिन्न छात्र-छात्राओं के विचार सुनने के उपरांत उनके द्वारा उत्पन्न संकाओं का समाधान करते हुए अर्चना सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस इसलिए मानाते हैं क्योंकि 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा नागरिकों के अधिकारों से संबंधित घोषणा पत्र एक साथ 48 देशों ने हस्ताक्षर किये थे। जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चड़ार ने मूल अधिकार के संबंध में न्यायिक सक्रियता, लोकहित वाद, विधि का शासन पर प्रकाश डाला तत्पश्चात विधि विभागाध्यक्ष प्रो.दिग्विजय सिंह ने मूल अधिकारों के संबंध में बताया कि मैग्नाकार्टा लेख से पूर्व ही भारत की संस्कृति और परंपरा में मूल अधिकारों का अस्तित्व विद्यमान रहा है। कार्यक्रम का संचालन पीएलव्ही कृष्णकांत नामदेव ने किया।

इन्हें प्रदाय किए गए प्रमाण पत्र
कार्यक्रम उपरांत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये गये नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु आउटरीच प्रोग्राम में सम्मिलित विधि विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जिन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये गये उन छात्र-छात्राओं में अनुश्री चतुर्वेदी, मुस्कान रघुवंशी, अंशुल गौतम, पलक खंडेलवाल, राखी टैगोर, नीतू जाटव, रिचा नामदेव, राजवीर पिप्पल, पवन लोधी, दीपक भार्गव, अंजली जाटव, हेमा राठौर, कृष्णकांत झा, मुकुल पांडेय, पुष्पराज कोरकू, संदीप शर्मा, आदित्य दीक्षित, अमन शर्मा, सुकेन्द्र राय, आवेश वर्मा, शिवकांत झा, अंकित खत्री, सतेन्द्र राजावत, सिद्धांत जैन, प्रतीक श्रीवास्तव, अरविंद कुशवाह, आलोक दीप राहुल, आशुतोष कुशवाह, हर्षदीप जाटव, मुस्कान भार्गव, दिव्यांशी कुशवाह, खुशबू झा, अर्चना गुप्ता, वैष्णवी पांडेय, करिश्मा कुशवाह, अनुराधा कुशवाह के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

No comments:

Post a Comment